image

टाटा स्टील ने खरीदे 16 करोड़ से ज्यादा स्टॉक, दौड़ पड़े इस कंपनी के शेयर

टीआरएफ लिमिटेड के शेयर 2 दिन से अपर सर्किट में हैं। यह तेजी टाटा स्टील की तरफ से इनवेस्टमेंट करने के ठीक बाद आई है। टाटा स्टील ने टीआरएफ लिमिटेड में 165 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट किया है।

इंडस्ट्रियल उपकरण बनाने वाली कंपनी टीआरएफ लिमिटेड (TRF Limited) के शेयरों में एकदम से हलचल बढ़ गई है। कंपनी के शेयर 2 दिन से अपर सर्किट में हैं। 8 जून 2022 को टीआरएफ के शेयर 133 रुपये पर थे। 10 जून 2022 को कंपनी के शेयर 148.20 रुपये पर बंद हुए हैं। टीआरएफ के शेयरों में यह तेजी टाटा स्टील की तरफ से इनवेस्टमेंट करने के ठीक बाद आई है। टाटा स्टील ने टीआरएफ लिमिटेड में 165 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट किया है। टाटा स्टील ने कंपनी के 16 करोड़ से ज्यादा शेयर खरीदे हैं। टाटा स्टील ने खरीदे हैं टीआरएफ के 16.5 करोड़ शेयर
टाटा स्टील ने अपनी एसोसिएट कंपनी में करीब 165 करोड़ रुपये के इनवेस्टमेंट के बारे में एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कहा है, 'टाटा स्टील लिमिटेड ने 8 जून 2022 को टीआरएफ लिमिटेड के 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 16.5 करोड़ नॉन कम्युलेटिव, नॉन-कंवर्टिबल, नॉन-पर्टिसिपेटिंग शेयर खरीदे हैं।' टीआरएफ लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 98.40 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 172.40 रुपये है। टीआरएफ में टाटा स्टील की 34.11% हिस्सेदारी
टाटा स्टील की फिलहाल टीआरएफ लिमिटेड में 34.11 फीसदी हिस्सेदारी है। टीआरएफ लिमिटेड के शेयरों ने पिछले एक महीने में करीब 26 फीसदी का उछाल आया है। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। अगर पिछले 5 साल की बात करें तो टीआरएफ लिमिटेड के शेयरों में 38 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, शुरुआत से लेकर अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 79 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी के शेयर 8 जनवरी 2010 को 688 रुपये के स्तर पर थे। 

Post Views : 999

यह भी पढ़ें

Breaking News!!