image

वैचारिक जागरण ने मनाया होली मिलन एवं महिला सम्मान समारोह

डीके श्रीवास्तव

आगरा।वैचारिक जागतण मिशन ट्रस्ट द्वारा होली मिलन समारोह गणेश दीप प्रज्व्वलन अतिथि तपन ग्रुप के सुरेश चन्द गर्ग,राम ज्वैलर्स से राम प्रकाश अग्रवाल ,लालता प्रसाद,भोला नाथ अग्रवाल,ने दीप प्रज्जवलन करके किया ।
इस अवसर पर डा. अलका बिन्दल ,मधु शर्मा ,सरोज यादव का सम्मान किया गया। वृन्दावन से आयी मंडली ने फूलों की होली का बृज के गीतों पर नृत्य किया।
ट्रस्ट की अध्यक्ष प्रतिभा जिन्दल ने सभी को होली की शुभ कामनायें दी। सचिव दीपिका  अग्रवाल ने  सभी वयव्स्थायें सम्भाली । खुश्बू अग्रवाल,मधुबाला अग्रवाल,पूजा अग्रवाल,प्रिया ,नीतू मित्तल,आदि उपस्थित रही।

Post Views : 206

यह भी पढ़ें

Breaking News!!