image

खंदौली क्षेत्र में ग्राम प्रधान ने पंचायत की जमीन पर बनाया मकान, थाने पर हैं उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज

आगरा

आगरा योगी सरकार में अपराधी नतमस्तक हो चुके हैं कुछ जमींदोज हो चुके हैं लेकिन अपने आपको दबंग और चारों तरफ खौफ दिखाकर अपना साम्राज्य करने की चेष्टा रखने वाले 1 ग्राम प्रधान ने क्षेत्र में आतंक मचा रखा है लोगों के साथ मारपीट गाली-गलौज और फायरिंग करना उसका सेवा हर एक व्यवहार बन चुका है इस प्रधान पर अपहरण लूट मारपीट जैसे कई मुकदमे पहले से भी दर्ज हैं कई बार जेल जा चुका है लेकिन ग्राम प्रधान होने के कारण ग्राम वासियों को अपने दबाव में रखना चाहता है यहां तक कि ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बना लिया है जिसकी शिकायत ग्राम वासियों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर किए तो वहीं जिलाधिकारी से भी प्रार्थना पत्र देकर आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए गांव में कहीं झगड़ा ना हो जाए इसको लेकर ग्राम प्रधान और अन्य लोगों को पाबंद किया है मामला थाना खंदौली क्षेत्र के मुड़ी जहांगीरपुर ग्राम पंचायत का है यहां का ग्राम प्रधान राजीव गिरी उर्फ राजू अपने आपको दबंग दिखाना चाहता है इसके खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं लूट अपरहण हत्या का प्रयास मारपीट जैसे कई मुकदमे इस पर हैं पिछले दिनों एक महिला के घर में घुसकर मारपीट छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था जिसकी शिकायत थाना खजौली पुलिस और अन्य अधिकारियों से की थी लेकिन ग्राम प्रधान होने के कारण पुलिस हाथ डालने से रुक जाती है जब पुलिस को पूरी जानकारी हुई तो पैरों तले जमीन खिसक गई कि इसके खिलाफ कितने मुकदमे दर्ज हैं गांव में कभी भी अशांति फैल सकती है ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान अवैध हथियार लेकर भी चलता है और लाइसेंसी भी रिवाल्वर उस पर है आखिरकार अधिकारियों ने संज्ञान क्यों नहीं लिया जब इतने मुकदमे आरोपी पर दर्ज हैं तो इसका रिवाल्वर का लाइसेंस निरस्त क्यों नहीं किया मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने ग्राम प्रधान और उसके परिवार जनों पर पाबंदी की कार्रवाई की है जिससे गांव में कोई झगड़ा होने न पाए मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत और जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में ग्रामीण सुरेश चंद शर्मा ने लिखित रूप से दिया है जिसमें कहा है कि ग्राम पंचायत में घूरे के गड्ढे पर ग्राम प्रधान द्वारा अवैध कब्जा कर अपना मकान बना लिया है तो वही लेखपाल भी इस बात को महसूस कर रहे हैं लेकिन ग्राम प्रधान होने के कारण लेखपाल ग्राम पंचायत अधिकारी उसके आगे नतमस्तक हैं ग्राम प्रधान ने अपना दबदबा दिखाने के लिए कई ग्रामीणों पर तहसील के अंदर कार्रवाई कराई गई है जिससे ग्रामीण नाराज हैं यहां तक कि बताया है कि ग्राम प्रधान राजीव गिरी का पुत्र जिसका नाम मनरेगा में मौजूद है जब के आदेश के अनुसार ऐसा नहीं होना चाहिए ग्राम प्रधान के पुत्र का मनरेगा में नाम कैसे अंकित हो गया कई ग्रामीणों के नाम फर्जी तरीके से अंकित किए गए हैं जो पैसा खाते में आता है उसका आधा हिस्सा ग्राम प्रधान खुद बैंक से निकाल कर लेता है सूचना अधिकार के तहत ग्रामीणों द्वारा ब्लॉक से जानकारी मांगी गई है कि आखिरकार मनरेगा के अंदर कितने लोगों के नाम अंकित है और जो काम करने नहीं जाते उनके खाते में कितने दिनों से पैसा डाला जा रहा है किस-किस जगह पर काम कराया गया है ग्राम पंचायत के अंदर मनरेगा में किसी महिला को अब तक काम दिया गया है या नहीं प्रधान के खिलाफ ग्रामीण एकजुट होते दिखाई दे रहे हैं ग्राम प्रधान का व्यवहार के कारण सब नाराज हैं अब देखना होगा भी योगी सरकार में अपराधी प्रधान द्वारा अवैध रूप से बनाए गए मकान और किए गए कब्जे को कब तक हटा पाती है या फिर अधिकारी उसके आगे नतमस्तक हो थे जाएंगे

Post Views : 272

यह भी पढ़ें

Breaking News!!