image

खंदौली में पंचायत की जमीन पर कब्जा मुक्त कराने पहुँचा बाबा का बुलडोज़र

आगरा

आगरा योगी सरकार के सत्ता आदेश है कि पंचायत की जमीन पर कोई भी अवैध कब्जा नहीं होगा लेकिन कहते हैं कि राजाजी चोर हो तो फिर जनता को क्या लेना देना ऐसा ही एक मामला आगरा जिले के ब्लॉक खंदौली की ग्राम पंचायत मुड़ी जहांगीरपुर का है जहां कुछ खलिहान की जमीन है जिस पर ग्राम प्रधान एक सेंटर का निर्माण कराना चाहता है लेकिन ग्रामीणों के द्वारा विरोध किया गया कि जब ग्राम प्रधान का मकान ही पंचायत की जमीन पर बना हुआ है तो इस पंचायत की जमीन पर सेंटर कैसे बनेगा ग्राम प्रधान के मकान में ही सेंटर बनाया जाए एसडीएम के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम जेसीबी लेकर पहुंची 2 मिनट तक जेसीबी ने काम करना प्रारंभ किया उसके बाद तुरंत ही जेसीबी चालक जेसीबी लेकर फरार हो गया उसके पीछे लेखपाल कानूनगो दौड़ने लगे जेसीबी चालक ने बताया कि इस गांव में पहले भी गोली चल चुकी है मुझे मरना नहीं है इसलिए मैं तो जा रहा हूं मैं यह काम नहीं करना है मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि कोई विवाद नहीं है लेकिन इस गांव में इतना भी क्योंकि ग्रामीणों का कहना है कि लेखपाल हर बार इस गांव में झगड़ा करा देते हैं एक दूसरे की जमीन को कम ज्यादा बताकर झगड़ा कर आते हैं और गोली कांड करा देते हैं 2 जातियों में पहले भी गोली कांड हो चुका है ठाकुर समाज और बघेल समाज आमने सामने आ गया था काफी मशक्कत के बाद मामला खत्म हुआ लेकिन फिर से ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी लेखपाल मिलकर इस गांव में आग लगाना चाहते हैं ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान पर कई मुकदमे दर्ज हैं अपन से लेकर मारपीट लूटपाट जैसे मुकदमे ग्राम प्रधान पर हैं और अवैध रूप से पंचायत की जमीन पर कब्जा कर मकान बना लिया है डीसी ग्राम पंचायत के सर्वेश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई है कि ग्राम प्रधान दबंग और गुंडा है अपराधी है इसके द्वारा पंचायत की जमीन पर कब्जा किया है जिसकी जांच जिलाधिकारी को दी गई है जिला अधिकारी ने एसडीएम को जांच सौंपी है लेकिन राजस्व विभाग के अधिकारी अंधे बन गए हैं उन्हें कुछ दिखाई नहीं देता मोतियाबिंद आंख में आ गया है लेखपाल ने बताया कि जिस चकरोड पर ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत से काम कराया है और लाखों रुपए निकाल लिए वहां पर चकरोड मौजूद नहीं है आखिरकार आंखें बंद कर विभागीय अधिकारी क्यों काम करते हैं ग्राम पंचायत में मनरेगा के अंदर ग्राम प्रधान के पुत्र का भी नाम अंकित है जबकि आदेश है कि ऐसा नाम नहीं होना चाहिए एक दर्जन से ज्यादा लोग ऐसे हैं जो बिना काम के घर बैठकर पैसा मनरेगा का लेते हैं जिसका हिस्सा प्रधान और फैक्टरी को जाता है कई मुकदमे ग्राम प्रधान पर हैं अपराधी होने के बावजूद भी अधिकारी आंखें क्यों बंद करें लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर ग्राम प्रधान घूमता है इसका लाइसेंस अब तक क्यों नहीं निरस्त किया गया ग्रामीणों को यहां तक कहना है कि ग्राम प्रधान के नाम राशन कार्ड भी है हालांकि दो दिन पहले पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ग्राम प्रधान और अन्य लोगों को पाबंद कर दिया है जिसके लिए ग्राम प्रधान तहसील में जाकर हाजिरी लगा रहा है जहां तक के प्रधान की बात छोड़ो प्रधान की पत्नी का भी नाम पुलिस ने अंकित किया है क्योंकि 1 दिन पहले थाने पर एक तहरीर दी गई थी जिसमें महिला ने आरोप लगाया था कि ग्राम प्रधान कुछ गुंडों को लेकर घर में घुसकर मेरे साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देकर मारपीट कर फरार हो गया आरोपी के साथ कई लोग शामिल बताए गए हैं जो घटना को अंजाम देकर बाहर चले जाते हैं ग्रामीणों का यहां तक कहना है कि ग्राम प्रधान का कुछ अपराधियों का सहयोग प्राप्त है जो क्षेत्र में होने वाली अनेक घटनाओं को अंजाम देकर प्रधान का संरक्षण प्राप्त करते हैं अब देखना होगा आप के दोषी लोगों के खिलाफ कब तक कार्यवाही होगी या फिर मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा तो वही दूसरा मामला खंडोली का है जहां आगरा में तैनात एक महिला एडीएम के द्वारा पंचायत की जमीन पर कब्जा कर लिया था जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा की गई थी सोमवार को टीम गठित की गई और मंगलवार को टीम ने जाकर कब्जा मुक्त कराया वैसे तो कहते हैं कि ईडीएम स्तर की महिला इतनी दबंग है तो उसके आगे हर कोई अधिकारी नतमस्तक हो जाता है लेकिन योगी के आगे सब कुछ नतमस्तक हो जाते हैं जेसीबी न होने के कारण अधिकारियों ने फावड़े से ही चकरोड पर मिट्टी डलवाना प्रारंभ कर दिया अगर इसी प्रकार काम होते रहे तो शायद जनता प्राय प्राय करने से बच जाएगी देखना होगा कि दबंग अपराधी ग्राम प्रधान पर कब तक कार्यवाही होगी

Post Views : 267

यह भी पढ़ें

Breaking News!!