image

खंदौली में ब्लॉक प्रमुख ने किया विद्यालय का औचक निरक्षण, विद्यालय में मिली खामियां, हस्ताक्षर है , पर अध्यापक नहीं लगायी फटकार

Agra

आगरा। विकास खंड खंदौली की ग्राम पंचायत पैसई मे स्थित कंपोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण ब्लाक प्रमुख खंदौली आशीष शर्मा द्वारा किया गया, ब्लॉक प्रमुख द्वारा निरीक्षण के दौरान उचित साफ सफाई एवम विद्यालय को प्राप्त होने वाले वार्षिक फंड की समीक्षा करते हुए विद्यालय के रख रखाव से संबंधित कार्यों को न कराए जाने पर अपनी नाराजगी जताई , इसके साथ ही विद्यालय मे कार्यरत सहायक अध्यापक दिनेश चंद्र के उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर तो थे परंतु वह विद्यालय मे अनुपस्थित थे इस पूरे प्रकरण की शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा को की गई है ब्लॉक प्रमुख द्वारा बताया गया सरकार की मंशा है सरकारी विद्यालयों को उच्च स्तरीय शैक्षिक गुणवत्तापरक बनाए जाने पर विशेष ध्यान है बताते चले सरकार द्वारा पूर्व में कायाकल्प योजना के अंतर्गत सभी विद्यालयों में कार्य अठारह बिंदुओ पर पंचायत वित्त माध्यम से कार्य कराए गए थे परंतु कुछ विद्यालय इंचार्ज के द्वारा कराए गए कार्यों की देख रेख नहीं की जा रही है जल्द ही ऐसे विद्यालयों को चिन्हित कर कार्यवाही कराई जाएगी।

Post Views : 310

यह भी पढ़ें

Breaking News!!