image

गुरुद्वारा प्रबंधन व सिक्ख समाज ने सेवादार के मिलने पर हर्ष व्यक्त किया

आगरा

आगरा।गुरुद्वारा गुरु के ताल प्रबंधन व सिक्ख समाज ने सेवादार गुरनाम सिंह के सकुशल मिलने पर हर्ष हर्ष व्यक्त किया व गुरु महाराज का शुकराना किया ।सयुक्त बयान मे आगे कहा कि गुरुद्वारा सांझा दर है और प्यार,मानवता,सर्व धर्म भाई चारे का प्रतीक है देश के प्रति किसी भी किस्म की गलत बयानी व जाति धर्म के विरुद्ध कही गई किसी भी किसी भी बातो की गुरुद्वारा प्रबंधन सख्त निंदा करता है व विरोध करता है साथ ही एक व्यक्तव्य मे कहा की गुरनाम  सिंह व राजा नामक व्यक्ति का यह आपसी झगड़ा है इसे गुरुद्वारा गुरु के ताल के प्रबंधन का कुछ भी लेना देना नही है यह स्थान श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का पवित्र स्थान है जिन्होंने देश धर्म व जुल्म के खिलाफ अपने आप को शहीद  करवा दिया था और गुरुद्वारा प्रबंधन ने यह भी कहा कि समूह गुरुद्वारा प्रबंधन एवम सिक्ख समाज इस देश के संविधान के प्रति और देश के प्रति नतमस्तक हैं और हमेशा रहेगें सबसे पहले हमे हमारा देश प्यारा है और देश पर आंच आने पर सिक्ख धर्म की कुर्बानियां सारी दुनिया जानती है जातिवाद से ऊपर उठकर सिक्ख धर्म मे सभी का बराबर सम्मान किया जाता है किसी भी किस्म के देश विरोधी गतविधियों का हम सख्त विरोध करते है।
बयान मे गुरुद्वारा गुरु के ताल के मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह जी,श्री गुरु सिंह सभा माईथान के प्रधान कंवल दीप सिंह ,सुखमनी सेवा सभा के वीर महेंद्र पाल,उपेंद्र सिंह लवली,गुरमीत सिंह सेठी,चौधरी मंजीत सिंह,दलजीत सिंह सेतिया,समन्वयक बंटी ग्रोवर,जसविंदर पाल सिंह,गुरुद्वारा माईथान के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह जी,बलविंदर सिंह,जसपाल सिंह,पाली सेठी,शेर सिंह के हस्ताक्षर है।

Post Views : 423

यह भी पढ़ें

Breaking News!!