image

भारतीय किसान यूनियन हलधर ने यमुना एक्सप्रेसवे पर दिया धरना, जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती हम नहीं उठेंगे - हरिओम दीक्षित

आगरा

यमुना एक्सप्रेस वे के खंदौली टोल प्लाजा पर दोपहर 12:00 बजे भारतीय किसान यूनियन हलधर के नेताओं ने सैकड़ों कारों के काफिले के साथ आकर धरना देना शुरू कर दिया सूचना मिलते ही थाना खंदौली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई समझाने बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन भारतीय किसान यूनियन हलधर के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र सोलंकी और महासचिव देशराज भगत जी के नेतृत्व में सैकड़ों किसान धरने पर बैठ गए और बोला अगर जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है धरना अनिश्चितकालीन चलेगा हम पूरे इंतजाम के साथ आए हैं और हम जब ही उठेंगे जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती हमारे साथ भेदभाव हो रहा है अन्य किसान संगठनों की हर बात मानी जाती है लेकिन हमारी बात क्यों नहीं मानी जाती क्या हम किसान नहीं है नोएडा जेवर में किसानों को जमीन के बदले जो मुआवजा दिया गया वह मुआवजा आगरा के किसानों को क्यों नहीं दिया जा रहा क्या आगरा का किसान किसान नहीं है किसानों के ट्रैक्टर से टोल वसूला जा रहा है किसानों की कारों से टोल वसूला जा रहा है लेकिन नेताओं की कारों से टोल क्यों नहीं लिया जाता हमारे संगठन की भी गाड़ियां टोल नहीं देंगी हमारी गाडियां भी टोल फ्री की जाए यह हमारी मुख्य मांग है जिन किसानों पर  आंदोलन के दौरान मुकदमे लगे है वो वापस किए जाएं मुआवजे की विषमताओं को खत्म किया जाए हमारे संगठन के पदाधिकारियों का टोल प्लाजा पर जो अभद्रता होती है उसको खत्म किया जाए हमें भी अन्य किसान संगठनों की तरह मान सम्मान दिया जाए धरने में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र सोलंकी राष्ट्रीय मुख्य महासचिव देशराज भगत जी 
प्रदेश अध्यक्ष सोनू सिंह सिकरवार व युवा जिला अध्यक्ष आगरा हरिओम दीक्षित,दीपक बंसल ,अरुण चौहान आदि मौजूद रहे

Post Views : 452

यह भी पढ़ें

Breaking News!!