image

सीएचसी पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किया 

मथुरा

गोवर्धन।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोवर्धन पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष लंबरदार ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में जिला मानसिक स्वास्थ्य  कोऑर्डिनेटर ऑर्डिनेटर अभिषेक सिंह एवं नीतू ने मानसिक रोगों के उपचार व रोगों से बचाव की जानकारी दी.वहीं डॉ. बृजेंद्र सिंह सिसोदिया ने मानसिक रोगों से किस प्रकार बचा जा सकता है एवं सही समय पर सही इलाज लेकर मुक्ति पायी जा सकती है आदि शरीर को स्वाथ्य रखने के उपाय बताये. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ हेमराज चौधरी ने व्यस्ततम जीवन में जीने वाला हर व्यक्ति कहीं ना कहीं मानसिक रोगों का शिकार हो जाता है, उन्होंने कहा की थोड़ा समय प्रतिदिन अपने स्वास्थ्य के लिए दें योग करें, मेडिटेशन करें, अपने आप को स्वस्थ रखें फिर भी अगर कोई मानसिक परेशानी होती है तो समय पर डॉक्टर को दिखाएं।
चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष लंबरदार ने बताया लोग मोबाइल का विशेष इस्तेमाल कर रहे हैं रेडिएशन चारों ओर फैली हुई है यह भी एक कारण है मानसिक रोगी होने का उन्होंने कम से कम रेडिएशन का इस्तेमाल करें इससे बचें रात को सोते समय मोबाइल को अपने से दूर रखें फिर भी कोई परेशानी है तो समय से अस्पताल जाकर दिखाएं। इस अवसर पर डॉ. ललित शमी ,रविंद्र त्यागी, विष्णु रावत ,आर एस सेंगर, विपिन शर्माजी यतेन्द्र कौशिक, बाँके गौड,  रमाशंकर, रिंकू, सीएचओ , एएनएम एवं आशाउपस्थित रही.

Post Views : 111

यह भी पढ़ें

Breaking News!!