image

खंदौली में आजादी के अमृत महोत्‍सव को यादगार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान का हुआ शुभारंभ

आगरा

आजादी के अमृत महोत्‍सव को यादगार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान का शुभारंभ किया, प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार पूरे देश मे मनाए जा रहे अभियान के तहत विकास खण्ड खंदौली की ग्राम पंचायत रामनगर मे आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख खंदौली आशीष शर्मा द्वारा ब्लॉक कार्यालय परिसर मे लगाई गई सेनानियों के नाम लिखी शिला स्मारक का लोकार्पण कर शुभारंभ किया ब्लॉक प्रमुख द्वारा सभी को शपथ ग्रहण कराई व हाथों माटी रख दीपक जलाकर सेनानियों को नमन किया इसके साथ ही प्रधानमंत्री का उद्बोधन पढ़कर सुनाया गया ,ब्लॉक प्रमुख द्वारा बताया गया इस अभियान के तहत ब्लॉक की 41 ग्राम पंचायत मे कार्यक्रम आयोजित कर शिला स्मारक का निर्माण कराया गया है अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया इसके तहत वीर सेनानियों की याद मे प्रधानमंत्री के आवाह्न पर देशभर मे 9 अगस्त से 30 अगस्त तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायतों में वीर सेनानियों की याद में एक स्मारक का निर्माण होगा, जिसे शिलाफलकम् का नाम दिया गया है इस पर उस क्षेत्र के सभी सेनानियों के नाम दर्ज किए जाएंगे साथ ही कार्यक्रम के तहत 7500 कलशों को माटी और पौधे के साथ-साथ देश की राजधानी दिल्ली पहुंचाया जाएगा इस अवसर पर बीडीओ रामवंत, एडीओ आईएसबी ऋषि कुमार, एडीओ पंचायत बृजमोहन, अवर अभियंता राजेश कुमार, एपीओ सुशील कुमार, एडीओ कृषि श्याम सिसौदिया, सचिव राजकुमार, गौरव शर्मा, संजय कुमार, कमल सिंह, वीरेंद्र सिंह, माधुरी कटारा, यशवेंद्र कुमार, टी ए सुनील यादव, राम किशोर, मुकेश सोनी, मूलचंद, मनोज उपस्थित रहे।

Post Views : 257

यह भी पढ़ें

Breaking News!!