image

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर  रेलवे यूनियन का आयोजित हुआ महासम्मेलन

डीके श्रीवास्तव

आगरा ! नेशनल मुवमेंट फार ओल्ड पेंशन सिस्टम  तथा फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के संयुक्त नेतृत्व में  नार्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन ने एनपीएस निजीकरण भारत छोडो़ महासम्मेलन का आयोजन एरिया क्लब रेलवे   सभागार भवन,कानपुर मे किया गया, जिसमें  आगरा मंडल से कार्यकारी अध्यक्ष कामरेड अमर सिंह के नेतृत्व में  दर्जनों  पुरानी पेंशन संघर्षशील रेलवे कर्मचारियों ने भाग लिया।
 NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु छतथा महामंत्री  वर्कर्स  यूनियन मनोज पाण्डेय ने कहा कि तत्कालिन सरकार ने वर्ष 2004 मे  पुरानी पेंशन का निजीकरण करते हुए  केंद्र तथा राज्य के लगभग  एक करोड़ से अधिक  कर्मचारियो के उपर नई पेंशन योजना (NPS)  थोप दिया गया।उस समय मे रेलवे  के मान्यता प्राप्त यूनियन /फेडरेशन  यदि विरोध  किए होते तो आज ये दिन देखने न पड़ते।
आगरा मंडल के मंडल मंत्री कामरेड  राहुल चौरसिया  ने केंद्र तथा राज्य  कर्मचारियों को संदेश  देते हुए  आहवान किया कि यदि   पुरानी पेंशन व्यवस्था  यदि चाहिए तो 1 अक्टूबर  दिल्ली  चलों । कामरेड  अमर सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल कराने की लडाई के  साथ साथ रेलवे  का निजीकरण को रोकने के लिए अवाज उठाना पडेगा क्योंकि रेलवे का  धड़ल्ले  से निजीकरण  किया जा रहा हैं, यदि आज इसका विरोध नही  किया गया तो आने वाली पीढि़यां हमे माफ नही  करेगा और बेरोजगारी और बढ़ती जाएगी ।
पेंशन महासम्मेलन मे आगरा मंडल से गौतम कुमार,नितिन साहनी, श्याम सुंदर शर्मा,नमन मौर्या,  सुमित कुमार , हंसराज मीणा, लोकेश मीणा, अमित भारद्वाज, अमर सिंह यादव सहित दर्जनों रेलवे  कर्मचारियों ने भाग लिया।

Post Views : 306

यह भी पढ़ें

Breaking News!!