image

हमें अपनी अलग पहचान बनानी चाहिए जिससे लोग याद करे : डा हीरालाल 

वी एन मिश्र

आगरा! जहां भी जाओ अपनी खुशबू बिखेर आओ इतना प्रेम और सहयोग लुटाओ कि लोग आपको आपके जाने के बाद भी याद करें। पैसों से हम सामान खरीद सकते हैं लेकिन व्यवहार से हम सम्मान। यह कहना था आगरा आए आईएएस अधिकारी डॉ हीरालाल  (अपर निदेशक नेशनल हेल्थ मिशन उत्तर प्रदेश) का। आगरा सिकंदरा ऑफिसर कालोनी स्थित आस्त्रा हॉस्पिटल में जे.एस.ग्रुप आगरा द्वारा  आयोजित बैठक में अपर निदेशक नेशनल हेल्थ मिशन उत्तर प्रदेश डॉ हीरालाल का स्वागत किया गया। इस दौरान मंचासीन  डा.हीरा लाल एएमडी एनएचएम उत्तर प्रदेश,एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के सेवानिवृत्त प्राचार्य व वरिष्ठ टीबी चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ ए.एस.सचान,प्रभा हॉस्पिटल के निदेशक डॉ बी.के सिंह,डा.अश्वनी सिंह सहायक नगरायुक्त  एंव डा.अविनाश सिंह निदेशक आस्त्रा हास्पीटल उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रो.वी.के.सिंह ने आगरा पधारे आईएएस अधिकारी डॉ हीरालाल  (अपर निदेशक नेशनल हेल्थ मिशन उत्तर प्रदेश) को पुष्पमाला एंव अंगवस्त्र पहना कर उनका स्वागत किया। स्वागत बैठक में सभी को संबोधित करते हुए डॉ हीरा लाल ने कहा कि हमें अपने अंहकार को त्यागकर एक दूसरे की मदद के लिए आगे आना चाहिए। बड़ा वही है जो दूसरे को सपोट करे। जिस प्रकार बड़ा वृक्ष छाया फल सब कुछ देते हुए भी झुका रहता है हमें भी नम्रता के साथ एक दूसरे की मदद जरूर करना चाहिए। आप दुनियां के किसी भी कोने में जाएं सभी से मिलें जुले और अपनी ऐसी छाप छोड़कर आएं कि आपके जाने के बाद भी लोग आपको भूल नहीं पाएं और आपसे दोबारा मिलने के लिए स्वत: ही प्रयास करें। बैठक के अंत में धन्यवाद देते हुए अस्त्रा हॉस्पिटल के निदेशक डॉ अविनाश सिंह और उनकी पत्नी स्किन रोग विशेषज्ञ डा चारू सिंह ने अपर निदेशक नेशनल हेल्थ मिशन उत्तर प्रदेश को आगरा की पच्चीकारी से बना एक मोमेंटो सप्रेम भेंट किया। 
इस अवसर पर मुख्य रुप से टीम जे.एस.ग्रुप आगरा के जुग्गी लाल वर्मा,पीयूष कटियार,अरेन्द्र सिंह एवं डा.के.के.सिंह ने सभी अतिथिगणों का स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी आकाशवाणी श्रीकृष्ण के द्वारा किया गया।
 इस बैठक में प्रोफेसर डा.मनीषा सिंह,श्री विनायक हॉस्पिटल की निदेशक डा.सीमा सिंह,वेदांत ज्वॉइंट केयर सेंटर के निदेशक डॉ प्रभात कुमार सिंह,उद्यान निरीक्षक डा.आदर्श सचान, प्रताप सिंह,सौरभ सिंह पटेल,आयुष चिकित्सक डा.योगेश सिंह,चीफ इंजीनियर आर.के.वर्मा,नागेन्द्र पाल सिंह,अतीन्द्र कटियार, उपायुक्त राज्यकर विजय कुमार चौधरी,उपायुक्त राज्यकर कृष्ण प्रकाश,प्रोफेसर डा.ज्ञानेन्द्र सिह,असिस्टेंट प्रोफेसर डा.अनूप सिंह,जीएसटी निरीक्षक संजय कुमार, जीएसटी निरीक्षक कीर्ति कुमार कटियार, निरीक्षक उत्तम चन्द्र पटेल,भूपेन्द्र सिंह, धीरेंद्र सिंह, पायल कटियार,क्रांति कटियार, विनोद कटियार, दिनेश चंद्र,उपेन्द्र कुमार सिंह सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।

Post Views : 259

यह भी पढ़ें

Breaking News!!