image

मतदाता सूची के कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर किया सम्मानित 

मथुरा

गोवर्धन। तहसील परिसर में एसडीएम मयंक गोस्वामी की अध्यक्षता में ब्रहस्पतिवार को मनाए राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मतदाताओं को जागरूक किया गया। मतदाताओं को जाति व धर्म से ऊपर उठकर मतदान करने की शपथ दिलाई। एसडीएम गोस्वामी ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी है। इस अवसर पर मतदाता सूची के कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बीएलओ, सुपरवाइजर, कंप्यूटर आॅपरेटर आदि को सम्मानित किया गया। पीठाधीश्वर महंत केशव दास महाराज ने बताया कि चुनाव आयोग की सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने की पहल अच्छी है। लेकिन स्वयं मतदाताओं को भी जागरूक होना जरूरी है। मतदान करने का उनका अधिकार है। लेकिन कई मतदाता अपने यहां होने वाले मतदान में शामिल नहीं होते हैं। मतदान करने से राष्ट्र भक्ति की भावना जागृत होती है। ब्रज के कलाकार पंकज स्वामी, नरेन्द्र कुमार शर्मा, नरेश उपाध्याय आदि के निर्देशन मतदान को लेकर भजन, गीत-संगीत की प्रस्तुति दी गई। संचालन तहसीलदार मनीष कुमार ने किया। इस अवसर अतिथियों में रघुनाथ दास गोस्वामी गद्दी राधाकुंड के पीठाधीश्वर महंत केशव दास महाराज, चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष लंबर, नायब तहसीलदार मीनू राजपूत, दमन स्वामी, गौरी शंकर शर्मा आदि थे।

Post Views : 123

यह भी पढ़ें

Breaking News!!