image

जन मानव उत्थान समिति द्वारा हिंडन विहार क्षेत्र की महिलाओ व बेटियो को किया सेनेटरी पैड का वितरण

डीके श्रीवास्तव

गाजियाबाद। आज जनमानव उत्थान समिति के सदस्यों ने हिंडन विहार क्षेत्र में महिलाओं एवं बेटियों को उन दिनों में किस प्रकार से स्वच्छ व स्वस्थ रहना है और अनेक यौन रोगों से कैसे बचना है इसकी जागरूकता अभियान के तहत वहां की महिलाओं को एवं बेटियों को जागरूक किया गया जागरूक करने के साथ-साथ सभी को सेनेटरी पैड के वितरण किए गए एवं सेनेटरी पैड के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई इस अवसर पर समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने बताया कि जन मानव उत्थान समिति पिछले कई वर्षों से लगातार मलिन बस्तियों में जाकर वहां की महिलाओं , बेटियों को उन दिनों में कैसे स्वच्छ रह सकते हैं किस तरह से हम स्वस्थ रह सकते हैं और अनेक रोगों से कैसे बचाव कर सकते हैं सभी को जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है इस अवसर पर जिला अध्यक्ष साधना सिंह ने सभी महिलाओं एवं बेटियों को स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के तहत संस्था द्वारा चलाए जा रही अनेक योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई संस्था की कई महिला यह कार्य कर रही है तथा संस्था द्वारा गली-गली जाकर महिलाओं को महावारी में सेनेटरी पैड का वितरण किया जा रहा है ताकि हमारे देश की महिलाए एवं बेटियां स्वस्थ एवम स्वच्छ रहे । संस्था ने अभी तक कई हजार बेटियों को जागरुक कर सेनेटरी पैड का वितरण कर दिया है और आगे भी इसी तरीके की जन जागरूकता लाकर स्वस्थ भारत स्वस्थ बेटियां योजना के तहत हम अपनी बेटियों को मजबूत बनाने के साथ-साथ स्वच्छ स्वस्थ बनाने में मदद करेंगे एवं देश में जागरूकता लाकर सभी बेटियों एवं महिलाओं को जागरूक करेंगे इस अवसर पर उपस्थित रहे हिमांशी शर्मा साधना सिंह सरिता रानी कुसुम चौधरी हिना सिंह ममता चौधरी

Post Views : 259

यह भी पढ़ें

Breaking News!!