image

उषा प्रेम संस्कार चिल्ड्रन एकेडमी में निवर्तमान गौरव गोयल ने पाठन सामग्री वितरण कर शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति और देशभक्ति की अनूठी पहल को सराहा

उत्तराखंड

रुड़की।निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने कहा कि माता-पिता के बाद शिक्षकगण ही बच्चों को उचित शिक्षा व अच्छे संस्कार देने का कार्य करते हैं और ये कार्य उषा प्रेम संस्कार चिल्ड्रन एकेडमी के माध्यम से किया जा रहा है,जिससे बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति एवं देशभक्ति की भावना भी जागृत हो रही है।सैनिक कॉलोनी स्थित उषा प्रेम संस्कार चिल्ड्रन एकेडमी में निशुल्क पाठन सामग्री का वितरण करने पहुंचे निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने गुरुजनों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां पढ़ने वाले बच्चों में अच्छी शिक्षा व संस्कार के साथ-साथ अपनी संस्कृति और देशभक्ति के प्रति जज्बा पैदा करने की एक अच्छी पहल है।उन्होंने कहा कि विद्यालयों में बच्चों को शिक्षा तो दी जाती है,किंतु सही मायनों में यहां आने के बाद ही पता चला कि बच्चों में संस्कार क्या होता है।उन्होंने कहा कि यही बच्चे एक दिन आगे चलकर अच्छे समाज और राष्ट्र का निर्माण करने में अहम् भूमिका निभाएंगे।एकेडमी के प्रबंधक प्रेम प्रकाश कोटनाला ने कहा कि उनके द्वारा इस एकेडमी का निशुल्क संचालन किया जा रहा है,इसमें आसपास के रहने वाले बच्चों को संस्कार व देशभक्ति की शिक्षा दी जाती है,जिससे कि यह बच्चे आगे चलकर एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकें।इससे पूर्व यहां पहुंचने पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने आर्मी ड्रिल से मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा सांस्कृतिक एवं देशभक्ति गीतों से शानदार प्रस्तुति दी।बच्चों की प्रस्तुति देखकर अभिभावकगण भी तालियां बजाने पर मजबूर हो गए।इस अवसर पर अनूप शर्मा,शिक्षिका काजल खंकरियाल,कनिका राजपूत,सोनिया राजपूत,सुमन नौटियाल,सोनिया गोयल,बबीता बिष्ट,सरिता रावत,रीता शुक्ला,खुशबू मित्तल,प्रीति पाल,मीना जोशी,नेहा पंवार,अनुज सैनी,संगीता अग्रवाल,दीपशिखा,सार्थक गोयल,इमरान देशभक्त व तुषार गोयल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Post Views : 154

यह भी पढ़ें

Breaking News!!