image

प्लास्टिक कें इस्तेमाल से बढ़ रहे है कैंसर के मरीज जिलाधिकारी ने की अपील, आगरा को करें प्लास्टिक मुक्त

डीके श्रीवास्तव

आगरा आज जिला वाणिज्य बंधु सीमित की बैठक में जिलाधिकारी महोदय जी कें द्वारा एजेंडा में शामिल सभी समस्याओं का समाधान कराते हुए प्लास्टिक से होने वाले कैंसर के प्रति चिंता जाहिर करते हुए सभी से खुद को जागरूक होते हुए प्लास्टिक के इस्तेमाल से दूर रहने का कहा खासकर आगरा व्यापार मंडल से सहयोग की अपेक्षा की इस पर सभी ने सुझाव वयक्त किये जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने कहाँ कि हमें एक दूसरे को सुझाव देने से नहीं खुद को इस्तेमाल से दूर रहने की सलाह दी ।


बैठक में बेलनगंज रेल्वे पुल लाइट खतैना रोड पर जलकल द्वारा खोदी गयी सड़क के निर्माण और संजय पैलेस में ब्लोकों को सीवर लाइन कें सटीमेंट नगर निगम के द्वारा व्यापारियों को देने अथवा फांउडरी नगर से लोहे कें पुल पर आवागमन से लगने वाले जाम से छुटकारा और नामनेर चौराहे पर बसों कें मुड़ने पर होने वाले जाम से पर चर्चा हुई ।
बैठक कें समापन पर जिलाधिकारी महोदय की अपील पर मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी ने आगरा व्यापार मंडल के पुरे सहयोग देने का आश्वासन दिया और बैठक की समाप्ति हुई ।धन्यवाद 
बैठक में शामिल होने वाले जय पुरसनानी राजीव गुप्ता सुशील नोतनानी संजय अरोरा साहूकार सिंह चाहर मुकेश अग्रवाल दिनेश अग्रवाल  शामिल हुए अधिकारियों की और से वाणिज्य बंधु सीमित के सचिव श्री चंद्रशेखर वर्मा जी एडीए सचिव गरिमा सिंह जी अपर नगर आयुक्त श्री सुरैंदर प्रसाद यादव जी जेई पंकज भूषन जी आशीष वर्मा जी एसीपी छता  आर के सिंह एसीपी ताज सुरक्षा श्री सैयद अरीब अहमद जी आदि वहां उपस्थित रहे

Post Views : 117

यह भी पढ़ें

Breaking News!!