image

गोवर्धन परिक्रमा के पूंछरी में राजस्थान सरकार में गृह एवं गौपालन विभाग के राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम का स्वागत करते हुए कार्यकर्ता, साथ में विधायक डाॅ. शैलेश सिंह  

मथुरा

गोवर्धन।  तलहटी परिक्रमा के यूपी सीमा के समीप राजस्थान के गांव पूंछरी में राजस्थान सरकार में गृह एवं गौपालन विभाग के राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना की स्वीकृति हो गई है। अब राजस्थान में किसानों के लिए सिंचाई एवं आमजन के लिए पेयजल की आपूर्ति भरपूर रहेगी। उन्होंने बताया कि विगत पांच साल पहले से ही कांग्रेस ने इस महत्वपूर्ण योजना को दल-दल में डाल दिया था। डेढ़ महीने के ही कार्यकाल में राजस्थान की भाजपा सरकार ने जनता के हित में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। बताया कि गिरिराज जी की प्रेरणा से मुख्यमंत्री जी ने राजस्थान को विकास की दृष्टि से नंबर वन एवं साथ ही राज्य को भ्रष्टाचार एवं अपराध मुक्त करना है। सुनहरा राजस्थान बनाने के लिए भाजपा सरकार अग्रसर होकर काम कर रही है। मुख्यमंत्री की आस्था गिरिराज जी में विशेष है। मौसम खराब होने के कारण वे पूंछरी नहीं पहुंच पाए हैं। इस अवसर पर मंत्री बेढम एवं डीग-कुम्हेर क्षेत्र से विधायक शैलेष सिंह का गिरिराज जी का स्मृति चिन्ह देकर किया गया। स्वागत करने वालों में दाऊजी मंदिर के महंत विजय भारती, बाबा डॉ. रामवीर सिंह,  पप्पू सरपंच, भूरा पूर्व सरपंच, गो रक्षक दल के राष्ट्रीय सचिव करन सिंह फौजदार, बाबा भगवान दास खुशीराम ठाकुर, जितेंद्र सिंह, राष्ट्रीय गौ रक्षक सेवा राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह पहलवान, विजय सिंह फौजदार, गौरा देवी आदि थे।

Post Views : 86

यह भी पढ़ें

Breaking News!!