image

गोवर्धन के चहुमुंखी विकास की योजना बनाई 

मथुरा

गोवर्धन। परिक्रमा के चहुंमुखी विकास को लेकर  उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद, प्रशासन, पुलिस और संबंधित विभागों की बैठक आयोजित हुई। विकास कार्यों की समीक्षा करते अधिकारियों ने संबंधित विभागों को निर्देश देकर जल्द कार्य दुरस्त कराने के निर्देश दिए। बैठक के उपरांत गोल्फ कार्ट से गोवर्धन परिक्रमा का निरीक्षण किया। बुधवार को लोनिवि के मीटिंग हाल में आयोजित बैठक में संबंधित विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा की। संत गया प्रसाद समाधि स्थल के समीप कुंड की साफ सफाई व पानी का चैनल खोलने को वन विभाग और राजस्व विभाग, संकर्षण कुंड के रख रखाव व संचालन के संबंध में नगर पंचायत गोवर्धन, बड़ी परिक्रमा मार्ग स्थित गोशाला के संचालन को नगर पंचायत व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, छोटी परिक्रमा स्थित बागड़ी वाली प्याऊ सरकारी जमीन पर है, जिसके विवाद को लेकर तहसीलदार, परिक्रमा मार्ग में 10 शौचालयों का निर्माण होना है, जिसमें पांच का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष पांच का पिंक शौचालय निर्माण होना है जिसमें एक  वन विभाग द्वारा रुकवा दिया गया है। दो पिंक शौचालयों  के लिए जमीन उपलब्ध कराने को वन विभाग को, परिक्रमा मार्ग में 40 लाख से लगे सीसीटीवी कैमरे, पीए व वाईफाई सिस्टम संचालित करने को पुलिस को, परिक्रमा मार्ग में चलते बेतादाद ई रिक्शा संचालन को रोक पंजीकृत रिक्शा संचालन की व्यवस्था को सुचारू करने को पुलिस विभाग, नगर पंचायत और जिला प्रशासन, परिक्रमा मार्ग के किनारे अवैध खोखा, ढकेल हटाने के संबंध में पुलिस, नगर पंचायत, तहसीलदार को, जतीपुरा से पहले जीर्ण शौचालय को तोड़ने के संबंध में तथा गंगाधाम के समीप बंद पड़े सुलभ शौचालय को संचालित करने के संबंध में नगर पंचायत को, डीग अड्डा पर शौचालय, तहसील के सामने सुलभ शौचालय, नगर पंचायत के बराबर में सुलभ शौचालय, रामबाबा आश्रम के समीप सुलभ शौचालय, राधाकुंड रजवाह के पास सुलभ शौचालय, डीएवी स्कूल के बराबर में शौचालय, बौहरे जी पेट्रोल पंप के पास शौचालय, बस स्टैंड के समीप शौचालय, संकर्षण कुंड के समीप शौचालय आई रखरखाव के निर्देश गोवर्धन व राधाकुंड नगर पंचायत को निर्देश, परिक्रमा मार्ग में लगी लाइटों का नगर पंचायतों को हस्तांतरण, राधाकुंड स्थित राही पर्यटन केंद्र को पर्यटन विभाग को हस्तांतरण, परिक्रमा मार्ग में फेंसिंग के कार्य को वन विभाग को, गोवर्धन की छह कालोनियों का नगर पंचायत को हस्तांतरण को निर्देश दिए गए हैं। उक्त कार्यों को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को जल्द कार्य पूर्ण करने को कहा गया है।

Post Views : 107

यह भी पढ़ें

Breaking News!!