image

उर्स के आकर्षण का केंद्र राही 1560 मीटर सतरंग सतरंगी चादर

आगरा

आगरा शाहजहाँ रहमतुल्लाह अलेह के तीन दिवसीय उर्स के आखिरी दिन सुबह से लेकर शाम तक शाहजहां की मजार पर चादर चलने का दौर जारी रहा वही ताजमहल के द्वारोंगया झड़प होने के साथ ही चादरों को अंदर जाने दिया गया वही बादशाह शाहजहां रहमतुल्लाह अलैह के उर्स मुबारक में आकर्षण का केंद्र रहने वाली हिंदुस्तानी सतरंगी चादर को भी मुख्य द्वार से वापस लौटा दिया गया हाजी ताहिरुद्दीन ताहिर रिजवानुद्दीन जुगनू से झलक होने के बाद भी आईएसआई मैं तैनत नहीं माने वही ताजमहल उर्फ ​​कमेटी द्वार हर वर्ष होने वाले लंगर को भी अधिकारियों ने रोका दीया काफी मशक्कत के खराब ताजमहल परिसर में का सुरक्षा एसीपी सैयद अरीब अहमद के हादसे के बाद लंगर तकसीम करने के लिए समिति को आदेश दिया गया ख़ुदा का रोज़ा ताज महल उर्स कमेटी के अध्यक्ष हाजी ताहिरुद्दीन ताहिर के नेत्रत्व में सद्भावना का प्रतीक हिंदुस्तानी सतरंगी चादर सिद्धि गेट से चलकर ताजमहल शाहजहां के मजार पर पेश की गई समय का नजारा देखने लायक था एक तरफ तो सद्भावना की सतरंगी चादर तथा दूसरी तरफ 
संगेमरमार इमारत ताजमहल ताज महल आने वाले सभी लोगों के लोगों के आकर्षण का केंद्र रही हिंदुस्तानी सतरंगी चादर इस मौके पर हाजी ताहिरुद्दीन ताहिर ने एलान किया कि उनके बुरे इस कमिटी के उपाध्‍यक्ष रिजवान उद्दीन जुगनु इस हिंदुस्‍तानी सतरंगी चादर का कामकाज संभालेंगे उनको कहा कि मेरे पुरखों ने इस काम को शुरू किया मैं नहीं चाहता कि मेरे जाने के बाद हिंदुस्तानी सतरंगी चादर बादशाह शाहजहां रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर पेश होना बंद हो जाए सूफ़ी अंसारी मियाँ ने कहा कि वली अल्लाह के दर से मोहब्बत का पैग़ाम हमेशा जारी रहता है बादशाह शाहजहाँ रहमतुल्लाहि अलैह अल्लाह के दोस्त हैं इसलिए उनका आज 369
वा सलाना उर्स उर्स मुबारक मनाया जा रहा है अल्लाह के वली के यहां जो हाजिरी लगाकर अपनी मन्नत मांगते हैं अल्लाह अपने वली के सदके में वह सभी मुरादें पूरी करते हैं मोहब्बत की निशानी ताजमहल बनाने वाले हज़रत शाहजहाँ रहमतुल्लाहि अलैह के उर्स मुबारक में आज सभी लोगों ने हाजिर लगाई अल्लाह तबारक ताला हम सभी की हाजिरी अपने दरबार में क़ुबूल फरमाए चादरपोशी का मुख्य रूप से आज ही ताहिरुद्दीन ताहिर सूफी अंसारी मियां सूफी रिहान रिजवान उद्दीन जुगनू भैया भाई नेता जी आदि हजारों की तदाद में लोग शामिल रहे चादर पोशी के साथ आज तीन दिवासिया शाहजहाँ का उर्स का हुआ समापन

Post Views : 88

यह भी पढ़ें

Breaking News!!