image

धारा 43 व्यापारियों के लिए 1 महीने का वक्त दिया जाए : रमनलाल गोयल

डीके श्रीवास्तव

आगरा मोतीगंज खाद व्यापार समिति के अध्यक्ष रमनलाल गोयल ने धारा 43 को लेकर कहा है कि जो भुगतान 15 दिनों के अंदर नहीं दे पाते संयुक्त राष्ट्र व्यापारियों के लिए समय सीमा लगभाग एक माह कर देनी चाहिए जिसे भुगतान करने वाले व्यापारियों को भी कुछ राहत मिल सके क्योंकि कारोबार आज ठीक-ठाक नहीं चल पा रहे हैं जिसके लिए सरकार को चाहिए धरा43 के अंतरगत एक माह का समय उधार का भुगतान कर देना चाहिए जिसके चलते करोबार ठीक-ठाक चल सके आज व्यापार
जगत में मयूसी छाई हुई है क्योंकि करोबार नहीं चल पा रहे हैं सुबह से लेकर शाम तक हम जैसे छोटे व्यापारियों की भवानी भट्टा भी नहीं हो पा रहा है इसलिए सरकार को चाहिए कि जो आदेश व्यापारियों के लिए लागू किया गया है उसमें 15 दिन एक एमएचए का समय सरकार को करना चाहिए जिसे काम उधार में देना चा हिए जिसे व्यापारियों का व्यापार थोड़ा सा पतारी पर आ जाए क्योंकि आज करवा की हालत खराब है प्रदेश के मुख्यमंत्री को चाहिए कि हम व्यापारियों का भी पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाए वही मोतीगंज व्यापार समिति के सचिन गोयल ने कहा है कि धारा 43 हम जैसे व्यापारियों के लिए ठीक है लेकिन छोटे व्यापारियों के लिए ठीक नहीं है क्योंकि जो आदेश धारा 43 में 15 दिन का भुगतान करने का आया है वाह छोटे व्यापारियों के लिए एक गृह मंत्रालय की समय सीमा निर्धारित की जाए जिसे कहा जाए वह अपना कारोबार सही तरीके से कर सके क्योंकि खाद व्यापार तथा कपड़ा व्यापार में जमीन आसमान का फर्क होता है कपड़ा व्यापारियों के लिए धारा 43मुख्य 15 दिन का भुगतान ठीक है लेकिन खाद व्यापार में एक माह का समय प्रदेश के मुखिया को कर देना चाहिए जिसे खाद व्यापार में छोटा व्यापारी अपने कारोबार को सही से देख सके छोटा व्यापारी इस धरा से परेशान रहेगा प्रदेश सरकार को छोटे व्यापारियों को भी व्यापारी धराओं में छूट देनी चाहिए 15 दिन हटकर एक महीने का समय सरकार को देना चाहिए

Post Views : 183

यह भी पढ़ें

Breaking News!!