image

धूमधाम से मनाया गया कक्षा 12वी के विद्यार्थियों का विदाई समारोह

डीके श्रीवास्तव

आगरा  मंगलवार को डॉली’ज पब्लिक इंटर कॉलेज आगरा में कक्षा बारहवीं के समस्त विद्यार्थियों के लिए "विदाई व आशीर्वाद समारोह" का आयोजन किया गया । जिसमें कक्षा 11 के बच्चों की अहम भूमिका रही l  कक्षा 11वीं के बच्चों ने कक्षा 12वी के बच्चों को तिलक लगाकर व ब्रोच लगाकर स्वागत किया । इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, गेम्स, रैंप वॉक, आदि जैसे कार्यक्रमों में भी बच्चो ने चार चाँद लगाये । कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञानदायिनी मां सरस्वती व विद्यालय संस्थापक श्रीमती मीरा मित्तल व श्री मान एन.सी. मित्तल के समक्ष द्वीप प्रज्वलन से हुई । मुख्य अतिथि के तौर पर फादर रंजीत टोपे व श्रीमती सिंथिया मैडोनेसा जी उपस्थित रहे सभी ने बच्चों को अपने- अपने तरीके से बधाइयां व मार्गदर्शन दिए।
विद्यालय अध्यक्ष श्री वी.के. मित्तल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि एक विचार लो, उस विचार को अपने जीवन का सार बना लो,  और उसी को सोचो और उसी के स्वप्न देखो l  
विद्यालय निदेशक श्री मनीष मित्तल ने कहा कि सतत परिश्रम ही सफलता की कुंजी है l यदि आप परिश्रम करोगे तो आपको सफलता आना तय है।
विद्यालय प्रबंधिका विद्यालय श्रीमती रीना जालान व निर्देशिका श्रीमती स्वाति चंद्रा द्वारा बच्चों की शानदार प्रस्तुति पर भूरी- भूरी प्रशंसा की l व सबको स्वावलंबी बनने की प्रेरणा दी । 
मिग्फ्रे कोऑर्डिनेटर श्रीमती नूपुर सिंघल ने शिक्षा की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा, मानव, समाज के विकास और प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैl यह हमारे समाज में विवेक, ज्ञान,समाज और समर्पण की भावना को विकसित करती है ।
इस दौरान मिस्टर एवीवी भूपेंद्र, मिस्टर डी.पी.आई.सी. मोहित, मिस्टर मिग्फ्रे का खिताब लव गुप्ता, मिस ए.वी.बी. रश्मि मिस डी.पी.आई.सी. स्नेहा व मिस मिग्फ्रे का खिताब इच्छा चौहान के सिर रहा।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम का संचालन दिशा गर्ग व सागर सिंह द्वारा किया गया। 
इस दौरान विद्यालय कोऑर्डिनेटर कपीश कुमार, भावना, अंकिता समस्त अध्यापक अध्यापिकाए रोहित गोयल,  रोहित बघेल, वंदना, नितिन, रवि, सौरभ, अमित, राजीव, चंद्रजीत, नेहा, गीत, पूजा आदि मौजूद रहे।

Post Views : 129

यह भी पढ़ें

Breaking News!!