image

जिलाधिकारी के साथ बैठक में अभद्रता करने वाले बीडीओ को शासन ने किया निलंबित

धर्मेंद्र सिंह

आगरा। जिलाधिकारी के साथ बैठक में अभद्रता करने वाले बीडीओ को शासन ने निलंबित कर दिया है। उनका प्रमोशन भी रोक दिया गया है। बीडीओ को ग्राम्य विकास मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया। बीडीओ के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है।
गत नौ फरवरी को कैंप कार्यालय में डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने विकास कार्यों की समीक्षा के लिए मीटिंग बुलाई थी। आरोप है कि बैठक में बरौली अहीर के जिला विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह चौहान से नगला कली में नाला सहित अन्य विकास कार्यों को लेकर सवाल पूछना शुरू किया। इससे उनका व्यवहार बदल गया।
आरोप है कि बीडीओ ने डीएम भानु चंद्र गोस्वामी से अभद्रता की। गाली गलौज के साथ हाथापाई तक कर दी। इस मामले में सहायक विकास अधिकारी खंदौली पंकज कुमार ने बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान के खिलाफ थाना रकाबगंज में मुकमा दर्ज कराया था। डीएम ने विशेष सचिव ग्राम्य विकास को रिपोर्ट भेज दी।
इस मामले में विशेष सचिव ग्राम्य विकास सुखलाल भारती का कहना है कि बीडीओ को निलंबित कर दिया है। प्रमोशन भी नहीं होगा। बीडीओ का डीडीओ पद पर प्रमोशन होना था। विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Post Views : 2588

यह भी पढ़ें

Breaking News!!