image

नाई की सराय में छात्रा के आत्महत्या प्रकरण में गर्माहट, गुस्साए क्षत्रिय समाज ने की पंचायत

धर्मेंद्र सिंह

आगरा ।बीएससी की छात्रा के साथ पड़ोसी युवक द्वारा की गई अभद्रता के बाद छात्रा द्वारा की गई आत्महत्या प्रकरण मे नया मोड़ आ गया है उक्त प्रकरण में पुष्प विहार कॉलोनी नाई की सराय में गर्माहट है और दोनों समाज के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है गुस्साए क्षत्रिय समाज के लोगो ने उक्त प्रकरण मे कलुआ उर्फ मनोज की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार एक मैरिज होम मे पंचायत की पंचायत मे क्षत्रिय समाज के लोगो ने कहा की पुलिस सत्ताधारी मंत्री के दवाव मे आकर जांच को लगत दिशा मे ले जा रही है।पुलिस ने दवाव मे आकर छात्रा के पिता की तहरीर पर निदोष परिवार के लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।जिस दिन यह घटना हुई उस दिन कलुआ अपने घर पर ही नही था वह दिल्ली गया हुआ था।पुलिस चाहे तो यमुना एक्सप्रेसवे से सीसीटीवी फुटेज निकाल कर चैक कर सकती है।पंचायत मे लोगो ने कहा की अगर पड़ोसी युवक युवती से छेडछाड करता था तो परिवार के लोगो ने पूर्व मे युवक की शिकायत थाने मे क्यो नही की।साथ ही पुलिस को युवती के आत्महत्या का कारण उसके परिवार के लोगो से कडाई से पूछना चाहिये।क्षत्रिय समाज के लोगो का कहना था की पुलिस केंद्रीय मंत्री के दवाव मे आकर एक तरफा कार्यवाही कर रही है।
भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री एवं क्षत्रिय समाज के नेता मनोज सिकरवार ने कहा की इस प्रकरण मे उन्होने दो दिन पूर्व ही पुलिस कमिश्नर से भी मुलाकात की थी।तव पुलिस कमिश्नर ने निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया था।लेकिन पुलिस सही नही कर रही है और वेगुनाहो को जेल भेज रही है।जो की समाज के लोगो को बर्दाश्त नही है।इसके लिये क्षत्रिय समाज जल्द ही एक महापंचायत का आयोजन करेगा।
नाई की सराय में हुई पंचायत मे मनोज सिकरवार,नेत्रपाल सिंह,भरत सिंह,रामवीर सिंह सिसौदिया पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा,खेत सिंह,वीरपाल सिंह, रामअवतार तोमर,भूरी सिंह,विनय चौहान, नरेश सिकरवार आदि मौजूद थे।                     क्षत्रिय समाज के महापंचायत के ऐलान के बाद गर्माया जातिगत माहौल

खंदौली छात्रा के आत्महत्या का प्रकरण अब गर्माता जा रहा है।शुक्रवार को बघेल समाज के लोगो ने पीडित परिवार के साथ गिरफ्तारी की मांग को लेकर नाई की सराय से टेड़ी बगिया तक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला था।इसके बाद सोमवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रो एस.पी सिंह बघेल ने पीडित परिवार से मुलाकात की थी।अब क्षत्रिय समाज के लोग भी दूसरे पक्ष के समर्थन मे उतर आये है। थाना पुलिस की एक पक्षिय कार्रवाई से गुस्साए क्षत्रिय समाज के लोगो ने अब जल्द ही महापंचायत करने का ऐलान किया है भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष रामवीर सिंह सिसोदिया, मनोज सिकरवार ने कहा की इस प्रकरण मे जल्द ही महापंचायत होगी इसके लिये आगे कीरणनीति बनाकर तारीख व स्थान निश्चित किया जा रहा है।
 

Post Views : 710

यह भी पढ़ें

Breaking News!!