image

नाई की सराय प्रकरण:-छात्रा की आत्महत्या में जातीगत रूप,10 मार्च को महापंचायत का ऐलान

धर्मेंद्र सिंह

आगरा थाना खंदौली के नाई की सराय मे छेडछाड से परेशान छात्रा के आत्महत्या की घटना मे नया मोड आ गया है।केन्द्रीय राज्यमंत्री के सख्त रूख पर हुई पुलिसकर्मीयो पर कार्यवाही के बाद इस मामले ने अब जातीय रूप ले लिया है। जिसके चलते क्षत्रिय समाज के लोगो मे काफी आक्रोश है वही दोनों समाज के बीच तनाव बना हुआ है। क्षत्रिय समाज के लोग केन्द्रीय राज्यमंत्री पर पुलिस पर दबाब बनाकर एक तरफा कार्यवाही कराने का आरोप लगा रहे है।जिसके विरोध मे क्षत्रिय समाज के लोगो ने 10 मार्च को थाना क्षेत्र के गांव मुढ़ी चौराहा पर महापंचायत करने का ऐलान किया है।महापंचायत को सफल बनाने के लिये गुरूवार को दर्जन गांवो मे क्षत्रिय समाज के लोगो के घर घर जाकर जनसर्म्पक किया।और बाद मे सायं 7 वजे नाई की सराय मे एक मैरिज होम मे सैकडो क्षत्रिय समाज के लोगो ने एक गुप्त पंचायत की पंचायत मे निर्णय के बाद 10 मार्च को खंदौली के मुढी चौराहा पर महापंचायत का ऐलान किया गया है।
बतादे की नाई की सराय मे छात्रा के आत्महत्या करने के वाद पीडित छात्रा के पिता की तहरीर पर पडौसी युवक करूआ उर्फ मनोज,भाई वंटी,जीतू और मां अनिल देवी के खिलाफ थाना खंदौली मे आत्महत्या के लिये उकसाने की धारा मे मुकदमा दर्ज कराया गया था।पुलिस ने मुख्य आरोपी कलुआ उर्फ मनोज को गिरप्तार कर जेल भेज दिया था।केन्द्रीय राज्यमंत्री ने पीडित परिवार के घर जाकर मुलाकात की थी।इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने थानाध्यक्ष खंदौली अजय कुमार सिंह चौकी प्रभारी मुढ़ी चौराहा बलराम सिंह सहित तीन पुलिसकर्मीयो को निलंवित कर दिया था।पुलिस पर हुई कार्यवाही और कलुआ की गिरप्तारी के वाद क्षत्रिय समाज के लोगो मे आक्रोश व्याप्त है समाज के लोग केन्द्रीय मंत्री के दवाव मे कार्यवाही का आरोप लगाते हुये कई दिनो से अलग अलग स्थानो पर पंचायत कर महापंचायत की रणनीति तैयार कर रहे थे।अव भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री एवं क्षत्रिय समाज के नेता मनोज सिकरवार ने 10 मार्च को मुढ़ी चौराहा पर महापंचायत का ऐलान कर दिया है वही क्षत्रिय सभा के जिला उपाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह सिकरवार ने महापंचायत के समर्थन का भी ऐलान कर दिया है गुरुवार को हुई पंचायत मे महापंचायत का ऐलान करने वालो मे प्रमुख रूप से नेत्रपाल सिंह,अशोक सिकरवार, मनोज सिकरवार,संजय सिंह चौहान,ठाकुर रामपाल सिंह,अनिल सिकरवार,जयपाल सिंह,राजेश सिकरवार,पंकज सिकरवार, वीरपाल सिंह, हेत सिंह,राम निवास,मोहित सिकरवार, रामवीर सिंह सिसोदिया,नरेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद थे।

Post Views : 130

यह भी पढ़ें

Breaking News!!