image

थाना खंदौली में बदल गया ट्रैक्टर, सिपाही के खिलाप मुकदमा दर्ज

धर्मेंद्र सिंह

आगरा। खंदाैली तिव्वत मे तैनात सेना के जवान की गर्ववती पत्नी की सडक हादसे मे मौत के वाद खंदौली पुलिस की हरकत ने खाखी वर्दी को शर्मशार कर दिया सडक हादसे मे सेना के जावन की पत्नी की मौत मे प्रयुक्त ट्रैक्टर की पुलिस ने कारखास के डील के वाद अदला वदली कर दी।मंगलवार को जव यह खवर अखवारो की सुर्खिया वनी तो पुलिस महकमे मे हडकंप मच गया।एसीपी सुकन्या शर्मा ने जांच कर कार्यवाही करने की वात कही थी।मंगलवार को थाना प्रभारी राजीव सोलंकी की तरफ से थाने मे तैनात कारखास सिपाही प्रवीण कुमार के खिलाप मुकदमा दर्ज किया गया है।वही मुकदमा दर्ज होने के वाद कारखास सिपाही थाने से फरार हो गया है।उसने अपने आप को फसाने का आरोप लगाते हुये पूरा ठीकरा थाना प्रभारी राजीव सोलंकी और विवेचक गौरव राणा पर फोड दिया है।आरोपी सिपाही ने मंगलवार को दो वीडियो व्हाटशप ग्रुपो पर शेयर की जिसमे वह अपने आप को वेकसूर वता रहा है।वीडियो मे सिपाही कह रहा है की एक सिपाही की इतनी औकात नही है की वह टैक्टर को चेंज करा सके।यह काम थाना प्रभारी राजीव सोलंकी और विवेचक गौरव राणा ने दूसरे पक्ष से सांठ गांठ कर किया है।उसने तो दोनो के कहने पर ट्रैक्टर मे लदे आलू को दूसरे ट्रैक्टर मे पल्टी कराया था जिससे किसान का आलू खराव नही हो सके।वतादे की तिव्वत मे तैनात सेना का जवान सूरज निवासी नगला शेखा 9 मार्च को अपनी गर्ववती पत्नी आरती और चार साल के वेटे के साथ स्कूटी पर सवार होकर आगरा अपने नये मकान पर जा रहा था कसवा मे लाल मंदिर के समीप आलू लदे ट्रैक्टर ट्रौला ने स्कूटी सवारो को अपनी चपेट मे ले लिया था हादसे मे जवान की गर्ववती पत्नी आरती की मौत हो गई थी।पुलिस ने पीडित की तहरीर पर थाना खंदौली मे मुकदमा दर्ज किया था हादसे के वाद थाने मे तैनात पुलिस के कारखास सिपाही प्रवीण कुमार ने दूसरे पक्ष से सांठ गांठ कर हादसे मे प्रयुक्त ट्रैक्टर को वदल दिया था।ट्रैक्टर वदलने का मामला शोसल मीडिया पर वायरल हो गया था।सोमवार को एसीपी सुकन्या शर्मा ने पूरे प्रकरण के जांच के आदेश दिये थे।थाना प्रभारी राजीव सोलंकी ने वताया की आरक्षी प्रवीण कुमार के खिलाप मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

वोला आरक्षी मेरी इतनी औकात नही की ट्रैक्टर वदल सकू

ट्रैक्टर की अदला वदली के मामले मे थाना प्रभारी राजीव सोलंकी ने आरक्षी प्रवीण कुमार के खिलाप मुकदमा दर्ज किया है।मुकदमा दर्ज होने के वाद आरक्षी फरार हो गया है।आरक्षी की मंगलवार को दो वीडियो वायरल हुई एक वीडियो एक मिनट 6 सैकिंड की और दूसरी 33 सैकिंड की है जिसमे आरक्षी अपने आप को वूकसूर वता रहा है वीडियो मे आरक्षी कह रहा है की मेरी इतनी औकात नही है की मे ट्रैक्टर चेंज करा सकू यह सारा मामला थाना प्रभारी राजीव सोलंकी और विवेचक गौर राणा के संज्ञान मे था प्रतिवादी से इन दोनो की ही वात हुई है मुक्षे तो वली का वकरा वनाया जा रहा है वीडियो मे आरक्षी प्रवीण कुमार पुलिस कमिश्नर से गुहार लगा रहा है।

Post Views : 1065

यह भी पढ़ें

Breaking News!!