image

ऑनलाइन बाजार में उड़ान भरने को तैयार वाऊकार्ट

धर्मेंद्र सिंह

आगरा। ई कॉमर्स मार्केट में कस्टमर के खर्चों के पैटर्न पर नज़र रखने बाली बैन एंड कम्पनी की ऑनलाइन 2023 की रिपोर्ट के डेटा के अनुसार भारत में ई कॉमर्स बाज़ार जिस तेज गति से बढ़ रहा है उसको देखते हुए वर्ष 2028 तक ई कॉमर्स कारोबार 160 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा होने की उम्मीद है |

आपको बता दें कि बैन एंड कम्पनी की ” द हाऊ इंडिया शॉप्स ऑनलाइन ”  की रिपोर्ट के अनुसार भारत में ऑनलाइन शॉपिंग में जबरदस्त तेजी आयी है |

भारत में ऑनलाइन बाज़ार पर जारी की गईं रिपोर्टों के अनुसार  8 से 12 बिलियन डॉलर प्रतिवर्ष बढ़ रहा है ऑनलाइन रिटेल बाज़ार |

भारत में ऑनलाइन बाजार में बढ़ती हुई तेजी को ध्यान  रखते हुए पूरी तरह से भारतीय स्वामित्व बाली वाऊकार्ट भी ऑनलाइन बाजार में उड़ान भरने को तैयार है | ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ” वाऊकार्ट डॉट कॉम ” भारतीय ग्राहकों के लिए गुणवत्तायुक्त उत्पादों के साथ बेहतरीन ग्राहक सेवा प्रदान करने के अपने संकल्प के साथ ऑनलाइन बाज़ार में प्रवेश कर चुकी है |

उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद निर्माताओं के साथ हाथ मिला कर करेगी भारत में व्यापार

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ” वाऊकार्ट डॉट कॉम ” के जी एम ( संचालन ) जितिन श्रीवास्तव ने बताया कि भारत में हम उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद निर्माताओं के साथ हाथ मिला कर व्यापार करने की नीति के साथ भारतीय ऑनलाइन बाज़ार में उतरे हैं जिसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि हम भारतीय ग्राहकों को उचित मूल्य पर उच्च गुणवत्ता बाले उत्पाद सुलभ करा पाएंगे साथ ही ऐसे भारतीय उत्पादकों के उत्पाद को भी भारतीय बाज़ार में उचित स्थान दिला पाएंगे | 

कई भारतीय उच्चस्तरीय उत्पाद निर्माताओं से शीघ ही होंगे टाईअप

जितिन श्रीवास्तव ने आगे बताया कि अभी तक प्रथम चरण में हमसे कई भारतीय उत्पाद निर्माता संपर्क कर चुके हैं और निरंतर हमारे संपर्क में हैं |

किसानों को ऑनलाइन बाज़ार से जोड़ने के उदेश्य हमने मोदीश ट्रेक्टर और किसान  प्राइवेट लिमिटेड के सुप्रसिद्ध ब्रांड बलबान के कृषि यंत्रों की विस्तृत शृंखला को छोटे और मध्यम किसानों के लाभार्थ ” वाऊकार्ट डॉट कॉम ” पर बिक्री हेतु प्रस्तुत किया है , हमारे इस प्रयास का हमें अत्यधिक लाभ भी हुआ है और लाभ यह हुआ है जो किसान छोटे छोटे कृषि यंत्रों को लेने के लिए जिला मुख्यालय तक जाने को विवश था आज वही किसान घर बैठे ” वाऊकार्ट डॉट कॉम ” पर ऑर्डर करके उन यंत्रों को अपने घर पर ही प्राप्त कर रहा है |

शीघ्र ही जारी होगी विस्तृत रेंज

” वाऊकार्ट डॉट कॉम ” पर शीघ्र ही विस्तृत रेंज उपलब्ध करा दी जायेगी जिनमे होम एप्लाइंसेस, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, पॉवर जनरेटर्स, सोलर सिस्टम्स, किचिन एप्लाइंसेस, इलेक्ट्रॉनिक्स इत्यादि जैसी दैनिक उपयोग में आने बाले उत्पादों की विस्तृत शृंखला शामिल है |

उत्पाद की गुणवत्ता को दी जायेगी प्राथमिकता 

वैसे तो प्रतिदिन हमसे कई निर्माता संपर्क कर रहे हैं लेकिन ” वाऊकार्ट डॉट कॉम ” पर उन्ही उत्पादों के निर्माताओं से टाईअप करने को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी जो निर्माता उच्चगुणवत्ता बाले उत्पादों का निर्माण करते हैं और उत्पाद की बिक्री के बाद बेतरीन सर्विस प्रदान करते हैं |

तकनीकी के प्रयोग के साथ-साथ व्यापार के पाम्परिक तरीकों का भी होगा उपयोग 

” वाऊकार्ट डॉट कॉम ” के जी एम ( बिक्री और सहायता ) सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि हम व्यापार को एक्सपेंड करने के लिए नवीनतम तकनीकों के प्रोयग के साथ-साथ व्यापार के पारम्परिक तरीकों उपयोग कर रहे हैं और ऐस भारतीय ग्राहकों को भी ” वाऊकार्ट डॉट कॉम ” से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं जो वर्तमान नवीन तकनीकों का उपयोग करने में सक्षम नहीं हैं | 

Post Views : 101

यह भी पढ़ें

Breaking News!!