image

अस्था और विकास 

डॉ दिलीप अग्निहोत्री 

लखनऊ फॉर्च्यून सभागार में श्री रामोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्था और विकास का उल्लेख किया. यह दोनों तत्व आज दुनिया प्रत्यक्ष रूप से देख रही है. उन्होंने कहा कि भारत आस्थावान देश है. यहां समाज आगे चलता है, सरकारें पीछे रहती हैं. यहां सदैव अस्था को ही सम्मान मिला है.अस्था पर प्रहार करने वालों को भारत का जनमानस कभी माफ नहीं करता.
वर्तमान सरकार ने अस्था के साथ विकास को महत्व दिया. कुछ वर्ष पहले तक अयोध्या उपेक्षित था. गलियों में सिमटा था. कायदे की सड़के नहीं थी. चार घण्टे बिजली आती थी. आज यहां फोर और सिक्स लेन सडकों का जाल बिछा है. चौबीस घण्टे बिजली आती है. विश्व स्तरीय विकास हो रहा है. दैनिक जागरण के 
उत्तर प्रदेश संपादक आशुतोष शुक्ला ने योगी आदित्यनाथ का अभिनन्दन किया.

Post Views : 103

यह भी पढ़ें

Breaking News!!