image

आरपीएफ ने यात्रियों के गुम हुए समान को खोजा, किया सुपुर्द

धर्मेंद्र सिंह

आगरा। होली के त्योहार पर ट्रेनों से घर आजा रहे यात्रियों के कोई और गुम हुए कीमती सामान को उन तक पहुंचा दिया है। ऑपरेशन आरपीएफ ने ऑपरेशन अमानत के तहत कार्रवाई करते हुए सभी गुम हुए बैग और ट्रालियों को खोज निकाला, इसके साथ ही एक बोलने में असमर्थ महिला को उसके परिजनों को भी सौंपा है।

आरपीएफ आगरा फोर्ट पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक एसएन पाटीदार ने बताया कि आगरा मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुभव जैन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन अमानत के तहत रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट आगरा किला पोस्ट पर  तैनात स्टाफ ने पिछले माह मार्च 2024 में ट्रेनों में यात्रियों द्वारा छूटे या खोए हुए 10 बैग व सूटकेस को यात्रियों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। खोए हुए लगेज में पहनने के कपड़े आदि से लेकर ज्वेलरी, लैपटॉप, मोबाइल व नगद रुपए आदि पाए गए, जिनकी कीमत लगभग चार लाख रुपये है। वही एक भटकी हुई महिला जो कुछ भी बोलने में असमर्थ थी, उसको उसके परिजनों से संपर्क कर भटकी हुई महिला को परिजनों तक पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाई है। यात्रियों और पीड़ित महिला के परिजनों ने आरपीएफ की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए सराहना की है।

Post Views : 75

यह भी पढ़ें

Breaking News!!