image

होटल की आड़ में चल रहा था रेल टिकटों की दलाली का खेल, आरपीएफ और क्राइम विंग ने दबोचा

धर्मेंद्र सिंह

आगरा। होटल की आड़ में ट्रेन टिकटों की दलाली करने वाले मैनेजर को आरपीएफ ने दबोच लिया है। आरपीएफ और क्राइम विंग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर मौके से आरोपी के पास से 36 हज़ार रूपये के टिकट भी बरामद किए हैं।

बीती दिन की गई संयुक्त कार्रवाई को लेकर आरपीएफ फोर्ट के प्रभारी निरीक्षक एसएन पाटीदार ने बताया कि थाना रकाबगंज क्षेत्र के होटल ग्लोबल में बताओ मैनेजर के रूप में काम करने वाले मनोज शर्मा पिछले काफी दिनों से ट्रेन की टिकटों की दलाली कर रहा था। ताज नगरी में आने जाने वाले पर्यटकों से मोटी रकम वसूलकर उन्हें आगामी दिनों की टिकट बरामद किए हैं। आरोपी मैनेजर ने बताया कि होटल संचालक विशाल शर्मा जो की शर्मा टूर एंड ट्रेवल्स के नाम से होटल के बगल में एक दुकान चलाते थे आजकल वह अपने घर से ही ऑनलाइन टिकट बनाने का काम करते हैं। दो सौ रूपये प्रति टिकट की कमीशन के लालच में अपनी पर्सनल यूजर आईडी से टिकट बनाकर जरूरतमंद पर्यटकों को दिया करता था, इतना ही नहीं ऑन डिमांड भी टिकट बुक किया करता था। प्रभारी निरीक्षक ने आगे बताया कि क्राइम विंग और आरपीएफ की टीम को अभी जांच सौंप गई है इसमें कई लोगों के शामिल होने की आशंका है। आरपीएफ ने आरोपी होटल मैनेजर को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।

Post Views : 84

यह भी पढ़ें

Breaking News!!