image

छावनी और फोर्ट स्टेशन पर आरपीएफ ने किया फ्लैग मार्च

धर्मेंद्र सिंह

आगरा। ताज नगरी में तीसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर आरपीएफ ने आगरा छावनी और फोर्ट स्टेशन पर फ्लैग मार्च किया है। स्टेशन पर अचानक आफ के फ्लैग मार्च को देख सकते में आए यात्रीगण एक दूसरे से पूछताछ करते दिखाई दिए। बतादें कि लोकसभा चुनावो को लेकर जहां प्रशासन व सभी एजेंसियां बेहद सख्त हैं।

आगरा छावनी और फोर्ट स्टेशन पर आरपीएफ और डॉग स्क्वायड की टीम ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया। वही छावनी के कार्यवाहक निरीक्षक एसएन पाटीदार ने बताया कि आगरा रेल मंडल के  वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुभव जैन के निर्देश पर यह फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। इस फ्लैग मार्च के जरिए स्टेशन पर हर रोज हजारों की संख्या में आने जाने वाले यात्रियों में सुरक्षा की भावना जागृत करने का है। टीम ने सर्कुलेटिंग एरिया, पार्सल कार्यालय, बुकिंग हाल और यात्री प्रतीक्षालय आदि पर सघन चेकिंग भी की गई। चेकिंग के दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नजर नहीं आई। आरपीएफ की क्राइम विंग व सीडीपीएस टीम ट्रेनों होने वाली अवैध तस्करी कर गांजा, शराब आदि को लाने ले जाने वालों पर नज़र रखी जा रही है। बतादें कि अब से पूर्व में आरपीएफ ने ट्रेनों से कई बार अवैध शराब और गांजा बरामद किया है, अपराधियों को जेल भेजने को कार्यवाही की है।

Post Views : 50

यह भी पढ़ें

Breaking News!!