image

अमेरिका में 1.45 करोड़ से अधिक बच्चे कोविड-19 से संक्रमित, अगस्त महीने में लगभग 90,600 बच्चें हुए पॉजिटिव

Covid-19 in America विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 (Covid-19) के कारण अमेरिका (America) में लगभग 1.45 करोड़ से अधिक बच्चे कोविड-19 से संक्रमित हैं। इनमें से 343000 से अधिक मामले पिछले चार हफ्तों में सामने आए हैं। अगस्त महीने में लगभग 90600 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

लॉस एंजेलिस, एजेंसी। अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (एएपी) और चिल्ड्रन हॉस्पिटल एसोसिएशन की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में 1.45 करोड़ से अधिक बच्चे कोविड-19 से संक्रमित हैं। इनमें से 343,000 से अधिक मामले पिछले चार हफ्तों में सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में लगभग 66.5 लाख मामले दर्ज किए गए हैं।

अगस्त महीने में लगभग 90,600 बच्चों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।

एएपी ने कहा कि नए रूपों से संबंधित बीमारी की गंभीरता के साथ-साथ संभावित लॉन्ग टर्म प्रभावों का आकलन करने के लिए ऐज-स्पेसिफिक डेटा एकत्र करने की आवश्यकता है।

एएपी ने कहा, 'यह पहचानना जरूरी है कि बच्चों के स्वास्थ्य पर महामारी के तत्काल प्रभाव हैं, लेकिन हमें बच्चों और युवाओं के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक कल्याण पर लंबे समय तक चलने वाले प्रभावों की पहचान करने और उन्हें संबोधित करने की आवश्यकता है।'

बता दें कि विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 (Covid-19) के कारण अमेरिका (America) में लगभग 4 मिलियन लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। एक नई रिपोर्ट के खुलासे से पता चला है कि नौकरी खोने वाले इन लोगों को सालाना वेतन लगभग 170 बिलियन डालर का नुकसान हुआ है। संभावना है कि आने वाले समय में यह नुकसान 230 बिलियन डालर तक पहुंच सकता है।

खराब स्वास्थ्य के कारण कम करनी पड़ी कार्यावधि

समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, द लैंसेट में प्रकाशित एक नवीनतम अध्ययन में पाया गया कि लंबे समय तक कोविड वाले 22 प्रतिशत लोग खराब स्वास्थ्य के कारण काम करने में असमर्थ थे, और अन्य 45 प्रतिशत को काम के घंटे कम करने पड़े। अमेरिका में लगभग 3 मिलियन लोगों ने कोविड के कारण नौकरी खोई है, जिनका औसत वेतन 1106 डालर प्रति सप्ताह रहा, इसके हिसाब से प्रति साल 168 बिलियन डालर के वेतन का नुकसान होता है।

 

 

Post Views : 265

यह भी पढ़ें

Breaking News!!