
महिला काव्य मंच पूर्वी दिल्ली इकाई की ऑनलाइन काव्य गोष्ठी मकाम संस्थापक आदरणीय नरेश नाज़, आदरणीय तृप्ति अग्रवाल अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश और महासचिव दिल्ली प्रदेश केनुप्रिया अत्रे जी के मार्गदर्शन में दिनांक 01-12-2025 को इकाई अध्यक्ष नूतन गर्ग जी की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली प्रदेश की उपाध्यक्ष आदरणीय तरूणा पुंडीर और विशिष्ट अतिथि के रूप में दिल्ली प्रदेश की महासचिव केनुप्रिया जी और शहादरा इकाई की अध्यक्ष सरिता गुप्ता जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का कुशल संयोजन इकाई की अध्यक्ष नूतन गर्ग जी एवं संचालन प्राची जी उपाध्यक्ष द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ इकाई की अध्यक्ष नूतन गर्ग जी के द्वारा सभी आमंत्रित कवयित्रियों का स्वागत अभिनंदन शब्द पुष्पों से किया गया और प्राची जी उपाध्यक्ष पूर्वी दिल्ली ने मधुर कंठ से मां सरस्वती का आह्वान किया। तत्पश्चात गोष्ठी अध्यक्ष नूतन गर्ग जी की अनुमति से विधिवत गोष्ठी का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में सभी आमंत्रित कवयित्रियां और उनके विषय …
तरूणा पुंडीर जी – अखबार नहीं दस्तावेज
केनुप्रिया जी – मेरे करीब चलती हैं परछाइयां
सरिता गुप्ता – हर सिक्के के दो पहलू रैन बसेरा
श्यामा भारद्वाज जी- ईश्वर का वरदान
नूतन गर्ग – बहू नहीं बेटी
प्राची- प्यार उड़ेलती
मधु जी- बड़ी मुश्किलें सही हैं हमने घर के वास्ते
सुषमा गर्ग – नवयुग का आरंभ
मीनू गोयल – नारी हूं सामान नहीं
कुलीना कुमारी – कमजोर व्यक्ति दूसरों पर सब थोपता है।
आदि और सुंदर विषयों पर अपने विचार प्रकट किए।
सभी की कविताएं उच्च कोटि की रहीं।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षीय उद्बोधन के रूप में सभी की रचनाओं की समीक्षा की गई।
कार्यक्रम का विधिवत समापन इकाई अध्यक्ष पूर्वी दिल्ली द्वारा धन्यवाद ज्ञापन द्वारा किया गया।
इस प्रकार केनुप्रिया जी और तृप्ति अग्रवाल जी के दिशा निर्देशन में सभी कवयित्रियों की उपस्थिति से काव्यगोष्ठी सफल रही।



