“झूलेलाल नाम की लूट है बंदेया लूट सके तो लूट
आगरा श्री झूलेलाल मंदिर कृष्णा कालोनी पर चल रहे (वरुण अवतार ) श्री झूलेलाल साहिब जी के चालीहा महोत्सव के समापन अनेकों कार्यक्रम हुवे प्यारी संगतो ने अपनी खुशी का इजहार करते हुवे श्री झूलेलाल मंदिर को परिवार वह बच्चो के साथ भव्य सजाया चालीहा महोत्सव को बड़े ही धूम धाम से मनाया श्री झूलेलाल साई की कृपा से चालीस दिन सुख से पूरे हुए चालीहा महोत्सव के उपलक्ष में भक्तो सेवादारो द्वारा इष्टदेव श्रीझूलेलाल साईं के भव्य फल और
फुल से बंगला सजाया साई की विशाल अखंड ज्योत के दर्शन कर श्री झूलेलाल साईं का भव्य बहराणा साहब की ज्योति प्रज्वलित कर प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर कृष्णा कालोनी पर की डांडिया नृत्य भजन संध्या एवं का परिवार सहित आनंद लिया भगवान की असीम कृपा से चालीस दिन सुबह शाम प्रभु के भक्तो ने अनेकों प्रकार के पकवानों का भोग प्रसादी भगवान को लगाये और चालीसा पाठ साहेब और भजन संगीत लाल साईं के मेले लगे सभी के भले के लिए लाल साई के आगे पल्लव की अरदास प्रार्थना आरती कर भंडारे का प्रसाद पाया
श्री झूलेलाल मंदिर के पुजारी संजय रामचंदानी ने बताया विशाल ज्योत का विसर्जन भक्तो द्वारा बड़े श्रद्धा भाव के साथ हरिद्वार पहुंच कर किया जाएगा मुख्य रूप से इनकी रही सेवा पंडित संजय रामचंदानी,
महिला मंडल कलावंती बदलानी, ज्योति कृपलानी,चांदनी भोजवानी,जया, गंगा, ममता, सिमरन, अनीशा हर्षा,सुहानी, ज्योति ,मोना
बालक मंडली लवीना, वंश,मोनू, प्रिंस, कनिका, हितांशी, मधुर, जानवी, राहुल ,अंशु, तनु आदि