नई दिल्ली

मोदी सरकार गरीबों के उत्थान के कार्य करके दीनदयाल जी के सपनों को साकार कर रही है : डॉ, दिनेश शर्मा सांसद

नई दिल्ली। स्पीकर हॉल, कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली में सांसद राज्य सभा डॉ, दिनेश शर्मा जी नेअखिल भारतीय बंजारा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश नायक जी द्वारा आयोजित बंजारा समाज के विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी जी की सरकार गरीबों के उत्थान के कई कल्याणकारी कार्य करके प, दीनदयाल जी के सपनों को साकार कर रही हैं। अंग्रेजों ने हिंदुओं की एकता भंग करने के लिए फूट डालने वाली कूटनीतिक चाले चली और देशभक्त लड़ाकू बंजारा समाज और पासी समाज को क्रिमिनल जाति की श्रेणी में डाल दिया था। अब देश बदल रहा है, मोदी जी की अगुआई में प्रगति के रास्ते पर तेजी से बढ़ चला है। सबका साथ सबका विकास सबको विश्वास भाजपा का मंत्र है। उसको अमलीजामा पहनाना हम सबका काम है देश की तरक्की में जनता को अपना सहकार अवश्य देना होगा ।

इस अवसर पर माo जनजाति कार्य मंत्री भारत सरकार श्री जुएल ओराम जी तथा बंजारा महासभा के सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बंजारा समाज के लोगों ने डॉ, शर्मा का जोरदार स्वागत अभिनंदन भी किया।।

Share this post to -
Back to top button