आगरा। खंदौली कस्बा के रामनगर में शनिवार को टीवीस कम्पनी की टीम ने थाना पुलिस के साथ छापामार कार्यवाही की टीवीस मोटर्स के नकली पुर्जे बेच रहे 2 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है ।कमल सिंह पुत्र रूप सिंह ने थाना खंदौली पर पहुँच बताया कि वह IIRIS कम्पनी मे बतौर प्रबन्धक के पद पर कार्यरत है मुझे TVS MOTORS LTD द्वारा बाजार में नकली प्रोडक्ट बेचने बालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने के लिए अधिक्रत किया हुआ है मुझे बाजार सर्वे के दौरान पता चला कि खंदौली कस्बे में दो दुकानदार TVS कम्पनी का नकली पार्टस बेच रहे है। इस सूचना पर वह थाने से SIUT प्रमोद नरवरया,का0 3955 सत्यम मिश्रा व मेरे सहयोगी संजय शर्मा को साथ लेकर समय दोपहर 14.03 बजे करीब थाने से JKM ENTERPRISES कस्बा के रामनगर में हाथरस रोड पर पहुँचे दुकान पर मौजूद व्यक्ति ने नाम पता पूछने पर अपना नाम लखन पुत्र गोपाल निवासी उजरई दुकान का मालिक होना बताया दुकान की तलाशी लेने पर TVS MOTORS के कंपलिंग रबड-9 आयल सील -70 स्टेरिंग कोन किट -10 एलीमेन्ट एयर क्लीनर-10 ऐयर फिलटर-3 नकली मिले। बरामदा माल को एक प्लास्टिक के कट्टे में रखकर सील कर सर्वे मोहर बनाकर सील किया गया उसके बाद समय दोपहर 15.30 बजे बालाजी आटो प्रार्टस नन्दलालपुर हाथरस रोड पोइया पर पहुचें दुकान पर मौजूद व्यक्ति ने अपना नाम शकुन कुमार पुत्र सत्यप्रकाश गांव उजरई कलां बताया और कहा कि वह दुकान का मालिक है दुकान की तलाशी लेने पर फिल्टर फोम-20, ब्रेकश-19,चैन सेट -6 आयल सील-20 नकली मिले बरामदा माल को एक प्लास्टिक के कट्टे में रखकर सील कर नमुना मोहर बनाया गया। उपरोक्त दोनो दुकानदारों से बरामद माल को लेकर पुलिस टीम की सहायता से थाने लेकर आये। प्रभारी निरीक्षक खंदौली राकेश कुमार चौहान ने बताया कि दोनों दुकानदारों के खिलाफ धारा 63/65 कापी राइट एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया है प्रकरण मे आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
Read Next
आगरा
5 days ago
खंदौली सड़क हादशे में 4 की मौत
3 days ago
हर घर खुशहाल : रोजगार मेले से महिलाओं का संवरेगा भविष्य
5 days ago
15 साल पुराने वाहन सड़क पर दिखे तो पुलिस डाल देगी कबाड़ में
5 days ago
कुत्तों को ठंड से बचाने के लिए नगर निगम की अनोखी पहल
5 days ago
खंदौली सड़क हादशे में 4 की मौत
1 week ago
पीएमएसएमए योजना आई काम, 81488 गर्भवती ने कराई प्रसव से पहले जांच
1 week ago
वीएचएसएनडी को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के लिए सीडीओ ने की समीक्षा बैठक
1 week ago
करोड़ों के बकाएदार शैलेंद्र अग्रवाल को जेल भेजा, लंबे समय से चल रहा था फरार
1 week ago
आनलाइन होटल बुकिंग में पर्यटक से धोखाधड़ी
1 week ago
ताजमहल पर बिछड़ी मासूम को पुलिस ने स्वजन से मिलाया
1 week ago