आगरा

उस्मानी राष्ट्रीय मंच का पांचवा मेडिकल कैंप का आयोजन

आगरा। आज उस्मानी राष्ट्रीय मंच का पांचवा मेडिकल कैंप का आयोजन मुस्कान वेंकट हाल ताजगंज मे शिल्पग्राम के पास किया गया। मेडिकल कैंप का उद्घाटन डॉक्टर गुलफिशा उस्मानी जी के द्वारा किया गया। कैंप में सभी स्पेशलिस्ट डाक्टरों द्वारा मरीजों की जांच व दवाइयां दी गई। डॉक्टर के पैनल में शामिल डॉक्टर रिजवान अहमद उस्मानी, डॉक्टर यूनुस उस्मानी, डॉक्टर गुलफिशा उस्मानी, डॉक्टर फैज अल्वी, डॉक्टर लवेश भारद्वाज, डॉक्टर आर ए उस्मानी हाथरस,डॉ अयूब उस्मानी, डॉक्टर सलमान उस्मानी, ने मरीजों की जांच व दवाइयां दी। मेडिकल कैंप में लगभग 310 मरीजों की जांच की गई व फ्री दवाइयां दी गई। मोहम्मद मीनू उस्मानी,अरशद उस्मानी जी के द्वारा दवाइयां वितरित की गई। अशफाक उस्मानी एडीओ और जाकिर उस्मानी भरतपुर वालों के द्वारा व्यवस्था को बनाने के लिए बीपी की जांच और नंबर लगाने का कार्य किया गया।मेडिकल कैंप का समापन मोहम्मद अरीव अहमद साहब (एसीपी ट्रैफिक एसीपी पर्यटन एसीपी वीआईपी ) के द्वारा किया गया एसीपी मोहम्मद अरीब अहमद जी ने उस्मानी राष्ट्रीय मंच के द्वारा मेडिकल कैंप व समाज के हित में किए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना की और कहा जनहित में ऐसे काम होते रहना चाहिए । और इसके लिए उस्मानी राष्ट्रीय मंच की टीम को प्रोत्साहित भी किया।इस प्रोग्राम मे उस्मानी राष्ट्रीय मंच के अध्यक्ष जावेद उस्मानी. उस्मान उस्मानी. हाजी अकबर. हाजी रहीस उस्मानी. शरीफ उस्मानी, सत्तार उस्मानी, हाजी इब्राहिम,इल्यास उस्मानी,मीनू बाडीवाले, गुड्डा उस्मानी, मुबीनउस्मानी, यूनेस उस्मानी, हाजी शकील,सईदउस्मानी,रमीज उस्मानी,चाँद उस्मानी शामिल रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button