शटडाउन पर छोड़ दिया करंट, युवक की मौत
आगरा। थाना इरादतनगर क्षेत्र में रविवार को इनायतपुर विद्युत फीडर पर हाईटेंशन लाइन में शटडाउन के दौरान करंट छोड़े जाने से 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। लोगों ने उसके शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अधिकारियों के समझाने पर ग्रामीणों ने जाम खोला।
यह हादसा तब हुआ जब युवक शंकर शटडाउन लेकर लाइन पर कार्य कर रहा था। लेकिन अचानक हाईटेंशन लाइन करंट प्रवाहित हो गया। इससे शंकर को करंट लगा और उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि शिवशंकर विद्युत सब स्टेशन इनायतपुर पर विद्युत कर्मियों के कहने पर कार्य करता था। जाम की सूचना पर थाना इरादतनगर प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह बालियान, पुलिस चौकी कुर्राचित्तर प्रभारी सुनील कुमार दीक्षित मौके पर पहुंच गए। तहसीलदार आशीष त्रिपाठी और पूर्व विधायक डॉ. राजेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गये।