अपराधउत्तर प्रदेशहाथरस

सहपऊ पुलिस ने एक महिला की धारदार हथियार मारकर हुई सनसनीखेज हत्या की घटना का किया खुलासा

हाथरस । 13 फरवरी को वादी पंकज कुमार पुत्र धनपाल निवासी ग्राम भुखलारा थाना सहपऊ द्वारा लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि मै ओर मेरी पत्नी प्रीती ने करीब पांच माह पूर्व अपनी मर्जी से शादी करके गाँव मे रहते थे। हमारी शादी से नाराज होकर जीतू (पूर्व पति) प्रीती को परेशान करता था। 13 फरवरी को मेरी भाभी सरिता व मेरी पत्नी प्रीती गाँव से बाहर रसगवा की तरफ जा रहे थे। तभी जीतू पुत्र बनवारी ने मेरी पत्नी प्रीती के सर व गर्दन पर कुल्हाडी मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी। उक्त सूचना के आधार पर थाना सहपऊ पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया । प्रीती को उपचार हेतु सीएचसी सहपऊ लाया गया जहां से प्रीती को एस0एन0 मेडीकल कालेज आगरा रेफर किया । इलाज के दौरान प्रीती की मृत्यु हो गयी ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी सहपऊ को निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम मे गठित पुलिस टीमो के अथक प्रयासोपरान्त ग्राउन्ड, टेक्निकल इंटेलीजेन्स व अन्य श्रोतो से प्राप्त सूचनाओं के अभिसंकलन से 17 फरवरी को थाना सहपऊ पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए नामजद आरोपी जीतू को मानिकपुर वाले ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसका पूरा नाम जीतू पुत्र बनवारी निवासी ग्राम भुखलारा थाना सहपऊ जनपद हाथरस है।अभियुक्त की निशादेही पर घटना पर प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद की गई है । अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सहपऊ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के नाम थाना प्रभारी ललित कुमार शर्मा मय टीम थाना सहपऊ जनपद हाथरस है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button