आगराउत्तर प्रदेश

लीडर्स आगरा द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

आगरा। सामाजिक संस्था लीडर्स आगरा ने आज चर्च रोड स्तिथ हरी हर हेल्थ सेंटर पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया, बदलते सीजन पर जुखाम, खांसी और बुखार के मरीजो का डॉ अंकुर टंडन और उनकी टीम ने परीक्षण किया, प्रत्येक मरीज की शुगर की निशुल्क चेकिंग की, ताकि मरीजो को उनके भविष्य के संभावित खतरों से आगाह किया जा सके, शिविर का उदघाटन मुख्य – अतिथि श्रीमती स्वीटी चौहान ने किया, उनके साथ विशिष्ट अतिथि आयुषी गुप्ता, सोना वर्मा और मनीष अग्रवाल थे, लीडर्स आगरा के महामंत्री सुनील जैन ने बताया आज लीडर्स आगरा परिवार के उपस्तिथ सदस्यो का भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, डॉ अंकुर टंडन ने कहा की कम आयु के लोगो मे भी डायविटीस का पाए जाना बहुत चिंतनीय है, कार्यक्रम मे डॉ अंकुर टंडन के अलावा स्वीटी चौहान, सुनील जैन,सुनील बग्गा, राहुल जैन, आयुषी गुप्ता, सोना वर्मा, डॉ अशोक कुशवाहा, दीपू वर्मा, और कैंप संयोजक रौबिन जैन का भरपूर सहयोग रहा |

Share this post to -

Related Articles

Back to top button