image

दयालबाग एजुकेशन इंस्टीटूट में 74 वे गणतंत्र दिवस का आयोजन

आगरा

आगरा।  दयालबाग एजुकेशन इंस्टीटूट में 74 वे गणतंत्र दिवस का आयोजन कोविड 19 के गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करते हुए उत्साह पूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री गुर स्वरूप सूद (IDAS) अध्यक्ष,राधा स्वामी सत्संग सभा एवं डी ई आई थे। आकर्षण का केंद्र थी मार्च पास्ट प्रस्तुति जिसमें संतसू, प्राइमरी, आर ई आई, प्रेम विद्द्यालय एवम डी ई आई कि समस्त संकायों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया । 

झंडा रोहण के बाद  छात्रों ने देश  भक्ति गीत, देश पर शहीद हुए देश भक्तो की कुर्बानी को नाटक के माध्यम से दिखाया गया, देश को  गणतंत्र बनने मे लोगो के योगदान को भी गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया,  सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंत मे  विश्वविद्यालय गान प्रस्तुत किया इसके बाद मुख्य अतिथि ने अपने उद्द्बोधन मे भारतीय संविधान इसके प्रावधान, स्वंत्रता संग्राम के इतिहास के बारे में छात्रों को अवगत कराया एवं आपने बताया की हमे केवल अपने  अधिकार ही नही कर्तव्यों को भी जानना चाइये  ।  इसके साथ ही आपने बताया की डी ई आई विविधता, समानता एवं समायोजता का एक उत्कृस्ट उदाहरण है।   संस्थान के निदेशक प्रो प्रेम कालरा ने संस्थान की उपलब्धियों एवं नए प्रोग्रामो के बारे में बताया उन्होंने संस्कृत भाषा के महत्व एवं इसके विश्व भाषा की उपयोगिता का भी उल्लेख किया। 

मार्च पास्ट (परेड) प्रतियोगिता में डी ई आई प्रेम विद्यालय एवम टेक्निकल कॉलेज  को पुरस्कृत किया गया इसके अलावा संत सु सुपरमैन स्कीम डी ई आई प्राइमरी एवम सरन आश्रम विद्यालय को विशेष पुरुस्कार दिया गया  । 
74 वे गणतंत्र दिवस पर संस्थान के सभी भवनों पर रोशनी की गई एवं वृक्षारोपण भी किया गया ।

इस अवसर पर संस्थान के कुलसचिव प्रो आनंद मोहन, कोषाध्यक्ष श्रीमती स्नेह विजलानी एवम सभी संकायों के डीन एवम विभाग अध्य्क्ष उपस्थित रहे संचालन डॉ रंजना पांडे एवं डॉ पूजा ने किया धन्यवाद डॉ मोनिका तिवारी ने किया ।

Post Views : 453

यह भी पढ़ें

Breaking News!!