image

खंदौली में अमृत सरोवर का हुआ उद्घाटन

आगरा

आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में शुरू किए गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनवाए जा रहे अमृत सरोवरो मे से एक विकास खण्ड खंदौली की ग्राम पंचायत सोरई मे लगभग 12.91 लाख रुपए से निर्मित अमृत सरोवर का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख खंदौली आशीष शर्मा द्वारा किया गया ब्लॉक प्रमुख द्वारा बताया गया जल्द इस सरोवर मे मत्स्य पालन कराया जाएगा जिससे प्राप्त आय को गांव के विकास कार्यों मे लगाया जाएगा साथ ही केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश सरकार को दिए लक्ष्य के सापेक्ष आज वर्तमान मे दोगुने अमृत सरोवर को बनाया जा चुका है देश मे उत्तर प्रदेश आज प्रथम स्थान पर है जल संरक्षण और संचयन के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा शुरू की गई अमृत सरोवर योजना के उत्तर प्रदेश में सार्थक व सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं साथ ही इन्हें पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित करा जाएगा, अमृत सरोवर आने वाली पीढ़ी के लिए वरदान साबित होंगे इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी रामवंत, ग्राम प्रधान वीरमती, ग्राम सचिव कमल सिंह, एपीओ सुशील कुमार, गिल्ली प्रधान, सोनू कुमार, राकेश शर्मा, मानवेंद्र फौजी उपस्थित रहे।

Post Views : 307

यह भी पढ़ें

Breaking News!!