image

खंदौली में वनखंडी महादेव मंदिर पर पौधारोपण अभियान का हुआ शुभारंभ

आगरा

आगरा। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार पर्यावरण , वन एवम जलवायु परिवर्तन विभाग के माध्यम से वन महोत्सव के अंतर्गत जिला आगरा के रेंज कार्यालय एत्मादपुर द्वारा विकास खण्ड खंदौली की ग्राम पंचायत हाजीपुरखेड़ा मे स्थित प्रसिद्ध वनखंडी महादेव मंदिर पर आयोजित पौधारोपण अभियान का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख खंदौली आशीष शर्मा द्वारा गोल्डमोहर का पौधा रोपकर किया गया कार्यक्रम दौरान जामुन, गोल्डमोहर, कन्नेर, महोगनी , अमरूद समेत 1001 पौधे लगाए गए ब्लॉक प्रमुख द्वारा बताया पूरे प्रदेश मे 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव मनाया जा रहा है शासन द्वारा वन विभाग को इस वर्ष जिले मे 49,61,360 पौधा लगाए जाने का लक्ष्य दिया गया है जिसके सापेक्ष विकास खण्ड खंदौली को लगभग 2 लाख पौधे 41 ग्राम पंचायत मे लगाए जाने का लक्ष्य तय किया गया है इस संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश ग्राम पंचायत सचिवों को ब्लॉक स्तर से जारी किए गए हैं ब्लॉक प्रमुख द्वारा सभी क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए ज़्यादा से ज़्यादा पौधे लगाए जाने का अनुरोध किया व पौधो को बच्चों की तरह संभाल कर रखते हुए उन्हें बड़ा करने को कहा ताकि वर्तमान और भविष्य मे स्वच्छ पर्यावरण को बनाया जा सके इस अवसर पर वन दरोगा अंकित सिंह , वन रक्षक जितेंद्र सिंह, रामहरी प्रधान , उदय सिंह व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Post Views : 288

यह भी पढ़ें

Breaking News!!