image

यूपीएससी असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

UPSC CAPF Assistant Commandant Admit Card 2023 : यूपीएससी ने सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार upsconline.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार upsconline.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 6 अगस्त 2023 को किया जाएगा। पहला पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।  इस बार इस परीक्षा के जरिए कुल 322 पदों को भरा जाएगा। इनमें बीएसएफ में 86, सीआरपीएफ में 55, सीआईएसएफ में 91, आईटीबीपी में 60 और एसएसबी में 30 वैकेंसी हैं। 
 

चयन प्रक्रिया 
सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा। पीईटी पास करने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।  सेलेक्शन की फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्त मार्क्स और इंटरव्यू में प्राप्त मार्क्स के आधार पर बनेगी। 

एग्जाम पटैर्न
लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे- पेपर-1 और पेपर-2
पेपर I : जनरल एबिलिटी व इंटेलिजेंस- 250 मार्क्स - ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेशन
पेपर 2- जनरल स्टडीज, निबंध व कॉम्प्रिहेंशन- 200 मार्क्स

लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को पीईटी के लिए बुलाया जाएगा , जिसके नियम इस प्रकार हैं- 
पुरुषों के लिए - 16 सेकेंड में 100 मीटर की रेस। 3 मिनट 45 सेकेंड में 800 की रेस। 3.5 मीटर की लॉन्ग जंप जिसके लिए तीन चांस दिए जाएंगे। 4.5 मीटर की दूरी तक 7.26 किलोग्राम का शॉटपुट फेंकना होगा जिसके लिए तीन चांस दिए जाएंगे।
महिलाओं के लिए - 18 सेकेंड में 100 मीटर की रेस। 4 मिनट 45 सेकेंड में 800 की रेस। 3 मीटर की लॉन्ग जंप जिसके लिए तीन चांस दिए जाएंगे। 

Post Views : 233

यह भी पढ़ें

Breaking News!!