image

बाढ़ के बाद तेजी से बढ़ रहा आई फ्लू, अस्पतालों में बढ़े मरीज

डीके श्रीवास्तव

आगरा। बाढ़ के बाद शहर के लोगों में आई फ्लू यानी कंजक्टिवाइटिस का खतरा बढ़ गया है। अस्पतालों में इसके मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। खासतौर पर बच्चों में ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में स्कूलों अभिभावकों को अगर बच्चे में आई फ्लू के लक्षण हैं तो उसे स्कूल न भेजें। डाॅक्टरों का कहना है कि पहले आई फ्लू के मरीज तीन से चार दिन में ठीक हो जाते थे, लेकिन अब आठ से दस दिन लग रहे हैं।

आई फ्लू होने पर रखें ध्यान
- आंखों को बार-बार छूने से बचें।
- आंखों को साफ करने के लिए टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें।
- एक बार इस्तेमाल के बाद टिश्यू पेपर को कचरेदान में फेंक दे।
- किसी से भी आई टू आई कांटेक्ट न बनाएं।
- टीवी या मोबाइल से दूर रहें।

Post Views : 322

यह भी पढ़ें

Breaking News!!