image

आगरा जनपद के 4 हजार दिव्यांगो की पेंशन फेमिली आई डी विभाग में जमा न होने से रुकी, जल्द जमा करने की अपील : विजय सिंह लोधी

के के ठाकुर

आगरा ।आगरा जनपद में 14 हजार के करीब दिव्यांग पेंशन के लाभार्थी है ।जिनमें से 10 हजार दिव्यांगजनों की पेंशन तो जारी कर दी गई है लेकिन निदेशालय ने 4 हजार दिव्यांग लाभार्थियो की पेंशन यूपी सरकार की फेमिली आई डी योजना चालू होने के कारण दिव्यांग पेंशन के लिए फेमिली आई डी या राशन कार्ड को जरुरी कर दिया है इसी वजह से फेमिली आई डी  या राशन कार्ड का नम्बर फ़ीड न होने के कारण या विभाग मे  आई डी जमा नही हुई है ।दूसरी ओर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा हर ब्लॉक स्तर पर दिव्यांगजन सत्यापन हेतु लिस्ट भेजी गई  थी जिसमें प्रत्येक दिव्यांग का राशन कार्ड या फेमिली आई डी जमा करानी थी  लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते अभी तक जमा नही हुई है जिससे दिव्यांगजनो के सामने संकट गहरा गया है ।रास्ट्रीय दिव्यांग संघ के रास्ट्रीय अध्यक्ष समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्य नाथ योगी जी से हर ब्लॉक पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के कर्मचारी नियुक्त करने चाहिये जिससे ब्लॉक स्तर की सभी समस्याओ का निदान हो सके।श्री लोधी ने जल्द उन सभी पंचायत सचिबो से निवेदन किया है जिन्होने अभी तक दिव्यांगजनों की फेमिली आई डी या राशन कार्ड विकास भवन में  जमा नही की है तो जमा करने की अपील की है तथा जिन दिव्यांग भाईयों के पास राशन कार्ड नहीं वो किसी भी जन सुबिधा केंद्र पर जाकर अपनी फेमिली आई डी बनबा कर विकास भवन पर जमा करवा दे जिससे विभाग रुकी हुई पेंशन को जारी कर सके ।समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने बताया है कि पेंशन के सम्बंध में दिव्यांग कल्याण अधिकारी श्री सिद्दार्थ शर्मा जी से बात हो चुकी है कि सभी पेंशन फेमिली आई डी विभाग मे होने के बाद पेंशन जारी कर दी जायेगी किसी की भी पेंशन रोका नही जायेगा

Post Views : 247

यह भी पढ़ें

Breaking News!!