image

खंदौली में राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस पर, गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कर बच्चों को अन्नप्राशन करवाया

आगरा

विकास खण्ड खंदौली की ग्राम पंचायत खंदौली स्थित प्राथमिक विद्यालय (II) मे आगनवाड़ी केंद्र पर बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख खंदौली आशीष शर्मा द्वारा बच्चों को दवाई खिलाकर किया कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा द्वारा चार गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कराई व तीन बच्चों का अन्नप्राशन करवाया इसके साथ ही सैम श्रेणी मे आने वाले बच्चो के माता पिता को संतुलित आहार की किट का वितरण किया, ब्लॉक प्रमुख द्वारा बताया गया इस दिवस का उद्देश्य बच्चों को कृमि के दुष्प्रभाव जैसे खून की कमी, कुपोषण, भूख न लगना, कमजोरी, स्वास्थ्य खराब होना आदि से बचाने के लिए किया जाता है और समय समय पर कुपोषित बच्चों को जिला स्तर पर स्थित एनआरसी पर भर्ती भी कराया जाता है जिससे जल्द से जल्द बच्चे लाल श्रेणी से सामान्य श्रेणी मे आ सके, कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं से संतुलित आहार ग्रहण करने की अपील की, इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी ऋषि कुमार, ग्राम विकास अधिकारी राजकुमार, सुपरवाइजर वंदना उपाध्याय, अनीता माथुर, रीना सिंह, नागेश कुमारी, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर उदयवीर सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।

Post Views : 312

यह भी पढ़ें

Breaking News!!