image

जय झूलेलाल मेला चालिया महोत्सव का हुआ समापन, 40 दिन का हुआ था भव्य आयोजन

वी एन मिश्र

आगरा! हर्ष और उल्लास के साथ रंग महल मैरिज होम मारुति स्टेट बीघा नगर पर सांस्कृतिक महोत्सव एवम भजन संध्या के रूप में मनाया गया बड़े श्रद्धा भाव के इष्टदेव भगवान झूलेलाल साई की अखंड ज्योत पूज्य सिंधी महापंचायत के अध्यक्ष जीवतराम करीरा व समाज के लोगों द्वारा ज्योत प्रज्वलित की गई,भजन मंडली ने मधुर मधुर प्रस्तुतियां पेशकर संगत को निहाल कर दिया।  जीवतराम करीरा ने चालीहा पर्व का महत्व बताया,
महामंत्री हेमंत भोजवानी ने बताया कि 
जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति के तत्वाधान में 40 दिन तक विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में मोहल्ला पंचायतों ने धार्मिक सांस्कृति कार्यक्रम किए गए
आज का कार्यक्रम पूज्य सिंधी पंचायत सुलहकुल नगर, व अर्जुन नगर सिंधी पंचायत के संयुक्त माध्यम से हुआ। 
समाज में 40 दिन तक बहुत हर्ष रहा सुबह शाम श्री झूलेलाल मंदिर पर पूजा अर्चना भजन सत्संग इष्टदेव झूलेलाल सांई की आरती में समाज के लोगों ने सम्मलित होकर सिंधियत की पहचान को कायम रखा जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति व पूज्य सिन्धी महापंचायत आगरा महानगर के सभी पदाधिकारीयों ने भारत माता का घोष किया भारत के वैज्ञानिकों को एवं देश के प्रधानमंत्री को चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए बधाईयां दी महोत्सव समापन पर समाजसेवी व आगरा समाज के गणमान्य लोगो में मुख्य रूप से कन्हैयालाल मानवानी जयप्रकाश धर्माणी जेठा भाई जितेन्द्र त्रिलोकानी नानकराम मानवानी वासदेव नेताजी ललित सुमरानी  सुंदर चेतवानी मोहनलाल बोधवानी दिलीप जेसवानी सौरभ आसनानी सुनील मानवानी दिलीप मानवानी ठाकुरदास मानवानी नन्दलाल छत्तानी रवि त्रिलोकानी परषोत्तम मूलचंदानी हर्ष आडवानी चांदनी भोजवानी जितेन्द्र पमनानी दिशा अशरानी मुकेश पारवानी मोहनलाल भावना मनीष परनानी देव निर्मला लालवानी भारती बोधवानी भव्या भूमि लेखवानी वन्दना सरिता ललित मानवानी लीलाराम कान्ता जीवतराम आदि उपस्थित रहे।

Post Views : 237

यह भी पढ़ें

Breaking News!!