image

डिविजनल वर्कशॉप का हुआ आयोजन

डीके श्रीवास्तव

आगरा, आवास विकास स्थित  निजी होटल में   न्यूट्रीशनल इंटरनेशनल संस्था के सहयोग से मातृ मृत्यु सर्विलांस एंड रिस्पॉन्स (एमडीएसआर) डिविजनल वर्कशॉप का आयोजन हुआ. वर्कशॉप में प्रसव के दौरान होने वाली मृत्यु को कम करने के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तरीय एमडीएसआर समितियों का पुनर्गठन कर उन्हें सक्रिय करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया. मुख्य वक्ता केजीएमयू के डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिटी मेडिसिन की एचओडी डॉ. मोनिका अग्रवाल ने मातृ मृत्यु के कारणों के पीछे होने वाली देरी के आधार पर योजना बनाने, एंबुलेंस की सुदृढ़ीकरण, पीएमएसएमए, एचआरपी का चिन्हीकरण व रेफरल, एफआरयू की क्रियाशीलता के बारे में विस्तार से बताया. राज्य स्तरीय एनआई प्रतिनिधि डॉ. अंकुर खरे ने बताया कि मातृ मृत्यु की रिपोर्टिंग व समीक्षा में आने वाली चुनौतियों को दूर करने के बारे में जानकारी दी. इस दौरान आगरा सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव सहित फिरोजाबाद, मैनपुरी और मथुरा के सीएमओ, एसीएमओ डीपीएम, डीसीपीएम, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता, अर्बन को-ऑर्डिनेटर आदि मौजूद रहे.

Post Views : 106

यह भी पढ़ें

Breaking News!!