image

भागवत कथा सुनने से भक्तों के हो जाते हैं कष्ट दूर,महामंडलेश्वर स्वामी मैत्री गिरी महाराज

उत्तराखंड

रुड़की।श्रीमद् भागवत कथा के नौवें दिन कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी मैत्रीगिरि जी महाराज ने कहा कि सप्ताह भर से नेहरू स्टेडियम में चल रही भागवत कथा में भक्तों ने बड़ी संख्या में पहुंच कथा का श्रवण किया।उन्होंने कहा कि भागवत कथा के सुनने से जहां मनुष्य के अंदर पाप और अहंकार का विनाश होता है,वहीं भक्तों को भक्तों को सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा भी मिलती है।कथा में पहुंचे निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने कहा कि भागवत् कथा का महत्व सनातन धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण है और इसके सुनने से भक्तों को पापों से मुक्ति मिलती है।कथा में पहुंचने पर महामंडलेश्वर स्वामी मैत्रीयति ने उन्हें  अपना आशीर्वाद दिया।इस अवसर पर पंडित संजय शर्मा,पूजा नंदा,पंकज नंदा शाहिद अनेक भक्तगण मौजूद रहे।

Post Views : 111

यह भी पढ़ें

Breaking News!!