image

स्वामी विवेकानंद की शिक्षाएं केवल भारत के लिए नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए आदर्श मार्गदर्शन, विधायक उमेश शर्मा

उत्तराखंड

रुड़की।राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मोहल्ला सोत स्थित सिटी पब्लिक कॉलेज में जनता विधायक उमेश कुमार शर्मा का अभिनंदन किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए विधायक उमेश कुमार शर्मा ने कहा की स्वामी विवेकानंद की शिक्षाएं केवल भारत के लिए नहीं,बल्कि पूरे विश्व के लिए आदर्श मार्गदर्शन का कार्य कर रही है।उन्होंने कहा कि हमें भारतवर्ष को यदि आदर्श विश्व गुरु बनाना है तो स्वामी विवेकानंद की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना होगा,तभी भारत भ्रष्टाचार मुक्त,राष्ट्रीय एकता और समरसता का प्रतीक बन जाएगा।उन्होंने कहा कि मैं स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श मानकर राजनीति में आया हूं और मेरा उद्देश्य है कि हमारा प्रदेश उत्तराखंड भ्रष्टाचार मुक्त हो,आपस में भाईचारा प्रेम रहे।कार्यक्रम का संचालन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी ने कहा की हरिद्वार में यदि विकास और गरीबों-पिछड़ों की मदद का सपना साकार करना है तो उमेश कुमार शर्मा जैसे नेताओं को हमें समर्थन देना होगा।बाबा गोरखनाथ समाधि के सदस्यों,ऐतिहासिक सती मंदिर,सती मोहल्ला स्थित पब्लिक स्कूल तथा शमशान घाट पर जाने वाले यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए वर्ल्ड बैंक कॉलोनी की दीवार की समस्या कॉलेज प्रबंधन के सदस्यों द्वारा तथा मोहल्ला वासियों द्वारा रखी गई।सिटी पब्लिक के अध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा ने बताया कि रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कोरोना काल में धोबी घाट तक बहुत शानदार सड़क बनवाई थी,परंतु विभागीय कार्रवाई से सड़क को आगे बीस मीटर चौड़ी बीस मीटर लंबी सड़क चौड़ी नहीं हो पाई थी,इस कारण यातायात अवरुद्ध रहता है,जिसमें छात्रों को तथा शव यात्रा को लाने में परेशानी होती है।इस अवसर पर सुभदीप वर्मा,रेखा रानी वर्मा,हाजी महबूब कुरैशी,मोहम्मद अकरम,मोहम्मद असलम कुरैशी,प्रधान शहादत अली,दीपक पुंडीर,नावेद कुरैशी,शहजाद अहमद,मौलाना अरशद कासमी,अय्यूब मलिक, हाजी फुरकान,दिलशाद अली,फैजान खान,मसरूर खान व कार्यक्रम संयोजक जहांगीर अली प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Post Views : 113

यह भी पढ़ें

Breaking News!!