image

योगी की अयोध्या यात्रा 

डॉ दिलीप अग्निहोत्री 

कुछ दिन के अन्तराल पर तीसरी बार योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुँचे. उन्होंने हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन-पूजन किए। उन्होंने तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य से भी मुलाकात की। 1008 कुंडीय हनुमन महायज्ञ में शामिल हुए। योगी आदित्यनाथ राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियों का जायजा लिया। अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में पत्रकारों से बातचीत की उन्होंने बताया कि  22 जनवरी के बाद भी तीर्थ क्षेत्र न्यास की ओर से श्रीरामलला के दर्शन के लिए जो भी कार्ययोजना तैयार होगी, उसके अनुसार राज्य सरकार स्थानीय स्तर पर पूरा सहयोग करेगी। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को श्रद्धा के साथ दर्शन करने का अवसर प्राप्त हो, यह व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार पूरा सहयोग दे रही है। टेंट सिटी,धर्मशाला, होटल की भी समुचित व्यवस्था की गई है। लखनऊ, गोरखपुर,वाराणसी व प्रयागराज समेत अन्य शहरों से आने के लिए बेहतर ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो, ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने 
अपील की कि बेहतर तालमेल व समन्वय से दर्शन हो पाएगा। भीषण शीतलहरी चल रही है। पैदल न आएं। हम जनपदों व राज्यों को व्यवस्था दे रहे हैं। तीर्थ क्षेत्र न्यास से चर्चा कर कार्ययोजना बनाएंगे। हम सभी का दायित्व है कि अव्यवस्था की स्थिति न बने।

Post Views : 114

यह भी पढ़ें

Breaking News!!